
जयपुर
वेलेंटाइन डे यानी प्यार का दिन, इस दिन हर प्रेमी अपने प्यार का इज़हार करता है। लेकिन अब वेलेंटाइन डे मनाने वालों के लिए बहुत बुरी खबर है। राजस्थान सरकार अब 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन्स डे’ का दिन ‘मातृ-पितृ पूजन’ दिवस के तौर पर मनाएगी
मीडिया सूत्रों के मुताबिक राजस्थान सरकार ने बीते दिनों में इस नए सर्कुलर को जारी किया है। इसके तहत अब इस साल से 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस या अभिभावक पूजन दिवस मनाया जाएगा।
गौरतलब है कि दो साल पहले ही सरकरी स्कूलों ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ दिवस मनाने की परंपरा शुरू की थी। इस वर्ष से सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर लागू करने का निर्णय लिया है और साथ ही सरकार ने ये भी कहा है कि अब हर साल इसके लिए अलग से कोई आदेश जारी नहीं किए जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स कि खबरों के मुताबिक शिक्षा मंत्री वसुदेव देवनानी ने कहा कि इस कदम को उठाने का हमारा अहम उद्देश्य छात्रों- छात्राओं के मन में उनके माता- पिता के प्रति प्रेम जागरूक करना हैं। हम ये चाहते हैं कि वो किसी और से प्यार करने से पहले अपने माता- पिता से प्यार करना सीखना चाहिए। क्योंकि बचपन से हम सभी के पैरेंट्स अपने बच्चों कि छोटी- छोटी जरुरत को पूरा करते हैं, लेकिन जब हमें किसी और से प्यार हो जाता है तो हम अपने माता- पिता के प्यार को समझ नहीं पाते, इसलिए अब 2019 से वैलेंटाइन्स डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
Published on:
30 Apr 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
