26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी होगा वाल्व की खराबी का उपचार : डॉ. समीन

डॉ. जी सी शर्मा स्मृति व्याख्यान आयोजित हुआ।

2 min read
Google source verification
अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी होगा वाल्व की खराबी का उपचार : डॉ. समीन

अब बिना ओपन हार्ट सर्जरी होगा वाल्व की खराबी का उपचार : डॉ. समीन

जयपुर। सीतापुरा स्थित महात्मा गॉंधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड टैक्नोलोजी में शनिवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल डॉ. जी सी शर्मा की स्मृति में सुप्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ. समीन शर्मा ने व्याख्यान दिया। वे ‘अपडेट इन दि ट्रांस कैथेटर स्ट्रक्चरल हार्ट इंटरवेंशन’ विषयक ऑरेशन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल अमेरिका में वाल्व के ओपन हार्ट ऑपरेशनों की संख्या घट रही है। नई इंटरवेशनल तकनीक के जरिये माइट्रल, ट्राइकस्पिड, एओर्टिक तथा पल्मोनिक वाल्व की खराबी को टावी, टार प्रोसिजर्स के द्वारा बिना सीना खोले पांव की नस के जरिये कैथेटर डालकर ठीक किया जा रहा है। इसके लिए ट्रांस कैथेटर कार्डियक इंटरवेंशन तकनीक काम में ली जा रही है।

अमेरिका में ज्यादातर मामलों में हार्ट सर्जरी की बजाय इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इससे रोगी को बडे चीरे, रक्त स्राव, अस्पताल में कई दिन तक रहने जैसी समस्याओं से बचाया जा रहा है। यह तकनीक अभी महंगी है किन्तु आने वाले वर्षों में भारत में भी इसका खर्च कम हो जायेगा।


यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ. एम एल स्वर्णकार ने बताया कि स्व. डॉ. जी सी शर्मा एक बहुत अच्छे हार्ट सर्जन, कुशल प्रशासक तथा संवेदनशील चिकित्सक थे। उनकी स्मृृति में हर वर्ष इस तरह का व्याख्यान आयोजित किया जायेगा जिसमें देश-विदेश के विख्यात डॉक्टर्स सम्बोधित करेंगे। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के मुख्य ब्लॉक में स्व. डॉ. जी सी शर्मा की मूर्ति का अनावरण डॉ. समीन शर्मा, स्वामी ब्रह्मपरानंद जी महाराज, आचार्य डॉ. दयानन्द भार्गव तथा रूकमणी देवी द्वारा किया गया। उन्होने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती रतन देवी वर्मा की स्मृति में बनाये गये ब्लॉक तथा उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया गया। इसमें वीरेन्द्र सिंह वर्मा, मीना स्वर्णकार, मंजु शर्मा भी मौजूद रहे।

यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विकास चन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल में ट्रांस कैथेटर इंटरवेशन प्रोसीजर्स किये जा रहे हैं। जल्द ही यहॉं रोबोटिक सर्जरी, साइबर नाइफ, नई लीनियर एक्सीलरेटर तथा पैट स्कैन मशीनें स्थापित की जा रही हैं। इस दौरान प्रेसीडेंट डॉ. अचल गुलाटी, डॉ. विनय कपूर, डॉ. सुधीर सचदेव, डॉ एन डी सोनी, डॉ नरेन्द्र पडियार, डॉ. हेमन्त मल्होत्रा, डॉ. एस एस जैसवाल, डॉ. राजगोविन्द शर्मा, डॉ ए के शर्मा, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ एम ए चिश्ती, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. दीपेश अग्रवाल, डॉ राजीव शर्मा, डॉ. रामानंद सिन्हा, डॉ. एस के शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में चिकित्सकों तथा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।