
Vande Bharat Express broke all the records in the trial run, caught the speed of 180 km / h
जयपुर. वंदे भारत ट्रेन आखिरकार अजमेर पहुंच गई है। चेन्नई से अजमेर पहुंची वंदे भारत ट्रेन को अजमेर जक्शन के यार्ड में खड़ा किया गया है। वहां पर ट्रेन के जरूरी ऐसेसरिज लगाई जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रायल चार दिन में पूरा होगा। इसके बाद ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा।
रूट और शेड्यूल तय
रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन का रूट और शेड्यूल पहले ही तय कर लिया। किराया भी सामने आ गया है। यह ट्रेन अजमेर से शुरू होकर जयपुर से होते हुए दिल्ली जाएगी। वंदे भारत ट्रेन शनिवार चेन्नई से निकल कर जयपुर को छूते हुए सुबह करीब साढे आठ बजे अजमेर पहुंची। उसके बाद इसके संचालन की तिथि सामने आएगी. इस ट्रेन का राजस्थान के वाशिंदों को बेसब्री से इंतजार है.
ट्रेन अजमेर से 6.10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी
वंदे भारत ट्रेन का किराया शताब्दी से 30 से 40 प्रतिशत ज्यादा होगी। वंदे भारत का जयपुर से दिल्ली संभावित किराया 1500 रुपये के करीब होगा। यह अजमेर से सुबह 6.10 पर रवाना होकर 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी। उसके बाद दोपहर 12.15 दिल्ली पहुंचेगी। शुरुआती दौर में इसमें जयपुर से दिल्ली का सफर 4 घंटे में पूरा होगा। उसके इसके समय में जल्द ही कमी लाई जाएगी। बाद में करीब एक घंटा यह समयावधि कम हो जाएगी।
Published on:
25 Mar 2023 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
