5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के निर्विरोध स्पीकर निर्वाचित, पक्ष-विपक्ष ने दी बधाइयां

Rajasthan Assembly New Speaker Vasudev Devnani : राजस्थान विधानसभा को एक नया स्पीकर मिल गया है। वासुदेव देवनानी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन के बाद सदन के पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने वासुदेव देवनानी को ढेर सारी बधाइयां दी।

2 min read
Google source verification
vasudev_devnani.jpg

Vasudev Devnani New Rajasthan Assembly Speaker

राजस्थान विधानसभा को एक नया स्पीकर मिल गया है। वासुदेव देवनानी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। निर्वाचन के बाद सदन के पक्ष—विपक्ष के नेताओं ने वासुदेव देवनानी को ढेर सारी बधाइयां दी। वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से विधायक हैं। राजस्थान विधानसभा स्पीकर के निर्वाचन का प्रस्ताव सीएम भजनलाल शर्मा ने सदन में रखा। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। इसके बाद वसुंधरा राजे ने भी प्रस्ताव रखा, जिसका अनुमोदन विधायक राजकुमार ने किया। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी वासुदेव देवनानी के स्पीकर निर्वाचित करने का प्रस्ताव रखा, इस प्रस्ताव का निर्दलीय विधायक चंद्रभान ने समर्थन किया।

इसके बाद रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका विधायक सुभाष गर्ग ने अनुमोदन किया। इसके बाद सर्वसम्मति से वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अपने निर्वाचन के बाद वासुदेव देवनानी ने आज ही अपना कार्यभार संभाला लिया। सभी पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने वासुदेव देवनानी का अभिवादन किया।



इस विधानसभा को चार चांद लगेंगे - सीएम भजन लाल शर्मा

विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने वासुदेव देवनानी को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन हमेशा सर्वसम्मति से हुआ है यह हमारे विधानसभा की परंपरा रही है। आपके चुने जाने से इस विधानसभा को चार चांद लगेंगे।

यह भी पढ़ें - Video : किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कहा, मैडम संग जल्द खींचो फोटो, जानें पूरा माजरा

सचिन पायलट ने वासुदेव देवनानी को दी बधाई

सचिन पायलट ने भी विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर वासुदेव देवनानी को बधाई दी। कहा, यह सदन की परंपरा रही है। देवनानी जी का नाम सामने आया तो हम सबने तय किया कि देवनानी जी को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाएगा। जो परिपाटी बनी हुई है उसे निभाएंगे जो चर्चा होगी उसमे आपकी भूमिका अहम होगी।

स्पीकर के कंट्रोल में रहता है सत्ता पक्ष और विपक्ष - गोविंद डोटासरा

गोविंद डोटासरा ने कहा कि हम सबने मिलकर आपको स्पीकर चुना है। सत्ता पक्ष और विपक्ष स्पीकर के कंट्रोल में रहता है। सत्ता पक्ष से भी ज्यादा स्पीकर हमेशा से विपक्ष के लिए लिबरल रहता है। आपका सबके साथ लेकर चलने वाला स्वभाव है। मेरा इतना ही निवेदन है कि आप पर कितना ही दबाव आए चाहे दिल्ली से आए चाहे किसी भवन से आए आप निष्पक्ष रहेंगे यह विपक्ष आपसे उम्मीद रखता है।

हमें विश्वास है आप निश्चित कार्रवाई करेंगे - वसुंधरा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, आपको शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। हम लोग इस हाउस में एक साथ कई दिनों के लिए बैठे हैं। आपका जैसे ईमानदार और समर्पित जनप्रतिनिधि इस कुर्सी पर बैठा है। इससे हमें विश्वास है कि आप निश्चित कार्रवाई करेंगे। आप हम सबको अपनी बात सदन में रखने का मौका देंगे।

यह भी पढ़ें - पूरी दुनिया में राजस्थानी भाषा बोलने वाले 12 करोड़, क्या अब डबल इंजन BJP सरकार में मिलेगी मान्यता?