17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान BJP : Vasundhara खेमे के Dr. Rohitash ने अब Dr. Satish Poonia को लेकर ये क्या कह डाला?

- अनुशासन का डंडा चलने के बाद पूर्व विधायक का यू-टर्न! डॉ रोहिताश शर्मा ने जारी की वीडियो प्रतिक्रिया- नरम पड़े तेवर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अलवर दौरे से ठीक पहले जारी किया वीडियो, कार्यकर्ताओं से कहा सतीश पूनिया का हो ज़ोरदार स्वागत-अभिनंदन, बोले, 'कुछ लोग मेरे नाम से कर रहे अनर्गल प्रचार, करेंगे कार्रवाई'  

2 min read
Google source verification
Vasundhara Ex minister Rohitash Sharma on Satish Poonia

जयपुर।

प्रदेश भाजपा नेतृत्व की ओर से चले अनुशासन के डंडे के बाद पूर्व विधायक डॉ रोहिताश शर्मा के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अपनी ही पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाने वाले डॉ रोहिताश ने अब अपने ही पूर्व में दिए बयान पर यू-टर्न लिया है। पूर्व विधायक ने अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के अलवर दौरे से ठीक पहले एक बयान जारी करते हुए उनका ज़ोर-शोर से स्वागत करने की बात कही है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के माने जाने वाले डॉ रोहिताश ने चौंकाने वाला बड़ा बयान देते हुए कहा कि डॉ सतीश पूनिया भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं और उनका जितना स्वागत और सम्मान किया जाए उतना कम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से डॉ पूनिया का बढ़-चढ़कर स्वागत-अभिनंदन करने का आह्वान भी किया।

'भ्रामक प्रचार के खिलाफ करूंगा कार्रवाई'
लगभग एक मिनिट की वीडियो प्रतिक्रिया जारी करते हुए डॉ रोहिताश ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व उनके नाम का ज़िक्र करते हुए भ्रामक प्रचार और अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ लोग फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर उनके नाम से डॉ पूनिया का स्वागत नहीं किए जाने की अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का मन बनाया है।

मिल चुका है नोटिस, भेज चुके हैं जवाब
गौरतलब है कि पूर्व विधायक रोहिताश्व शर्मा को प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने पार्टी विरोधी अनर्गल बयानबाज़ी करने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब माँगा था। जिसके जवाब में क्या लिखा गया, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ। वहीं जवाब मिलने के बाद पार्टी स्तर से कोई अग्रिम कार्रवाई भी अब तक नहीं हुई।

इसलिए आये थे निशाने पर
पूर्व विधायक रोहिताश शर्मा वसुंधरा खेमे के माने जाते रहे हैं। वे पूर्ववर्ती राजे सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वे उन बयानवीर नेताओं में शामिल रहे जो संगठन विरोधी बयान देने में सुर्ख़ियों में रहे। हाल ही में उनके के दो ऑडियो वायरल हुए, जिसमें से एक ऑडियो में वे अलवर के भाजपा नेता को गाली देते हुए सुनाई पड़े। कथित ऑडियो में डॉ रोहिताश कह रहे हैं कि वसुंधरा राजे ही नेता बनेंगी, ये मूर्ख क्या राज चलाएंगें।