वसुंधरा राजे का सेंगोल को लेकर बड़ा ऐलान! 28 मई को PM Modi करेंगे स्थापना
जयपुरPublished: May 25, 2023 12:04:08 pm
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भारत की संसद में सेंगोल की स्थापना को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भारत की संसद में सेंगोल की स्थापना को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन सेंट्रल विस्टा पर इस पवित्र धर्म दंड की स्थापना करने जा रहे हैं। इसी मौके को लेकर वसुंधरा राजे ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए आव्हान किया है। इसमें उन्होंने लिखा 'आजादी के अमृत महोत्सव के अहम सोपान के रूप में, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 28 मई को नई संसद में पवित्र 'सेंगोल' की स्थापना कर रहे हैं। आइए, हम सब इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें तथा हमारी न्यायपूर्ण व निष्पक्ष शासन व्यवस्था पर गर्व करें।'