24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: गुलाब चंद कटारिया को वसुंधरा राजे का Farewell, देखें ‘नाश्ता कार्यक्रम’ की ख़ास तस्वीरें

Vasundhara Raje Farewell to Gulab Chand Kataria : गुलाब चंद कटारिया को वसुंधरा राजे का Farewell, देखें 'नाश्ता कार्यक्रम' की ख़ास तस्वीरें

3 min read
Google source verification
Vasundhara Raje Farewell to Gulab Chand Kataria

जयपुर।

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया 22 फरवरी से असम राज्य के राज्यपाल पद की ज़िम्मेदारी संभाल लेंगे। गुवाहाटी स्थित राजभवन में आयोजित एक समारोह में असम के मुख्य न्यायाधीश एन.कोटेश्वर सिंह उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले वे आज से लेकर 21 फरवरी तक गृह नगर उदयपुर में ही रहेंगे। इस दौरान उनके नागरिक अभिनंदन का सिलसिला जारी रहेगा।

राजस्थान के कई नेता होंगे शामिल
गुलाब चंद कटारिया के बतौर राज्यपाल शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान के भी कई नेता शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश भाजपा से जुड़े सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता समारोह में शामिल होने के लिए गुवाहाटी जाएंगे। हालांकि कौन-कौन नेता इस समारोह में शामिल होंगे इस बारे में आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के ये एमएलए काले कपड़े पहन लगाते हैं दौड़, जानें क्या है वजह?

उदयपुर में चलेगा 'अभिनंदन' का दौर
नेता प्रतिपक्ष से राज्यपाल बने वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया को उनका गृह क्षेत्र उदयपुर भावभीनी विदाई देने को तैयार है। कटारिया के आज जयपुर से उदयपुर पहुंचने के बाद शुरू होने वाला स्वागत-अभिनंदन का सिलसिला चार दिन तक चलेगा।

भाजपा के स्थानीय नेताओं के अनुसार उदयपुर आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी है। महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत होगा, फिर 100 बुलेट वाहन और करीब 100 कारों की मौजूदगी में शहर भर में काफिला निकलेगा। कटारिया खुद एक खुले वाहन में होंगे। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा होगी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान के इस एमएलए की किताब खोलेगी राज़, देश के लोकतंत्र में आएगा भूचाल!

राजे निवास पर नाश्ता, चला बधाइयों का दौर
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने असम राज्यपाल की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे गुलाब चंद कटारिया के सम्मान में शुक्रवार शाम को अपने जयपुर स्थित निवास पर नाश्ता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान राजे और मौजूद अन्य विधायकों ने कटारिया को नई पारी की शुभकामनाएं दीं।

देखें तस्वीरें-