
Vasundhara Raje Dev Darshan Spiritual Yatra Latest Updated News
जयपुर।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 'देव दर्शन' धार्मिक यात्रा आज तीसरे दिन भी जारी है। अपनी धार्मिक यात्रा आज वे चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा प्रवास पर रहेंगी। वहीं चार दिवसीय इस धार्मिक यात्रा का समापन कल ख्वाजा नगरी अजमेर में होगा, जहां उनका दरगाह में ज़ियारत करने का भी कार्यक्रम है।
गौरतलब है कि वसुंधरा राजे ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ स्थित श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही 'देव दर्शन' धार्मिक यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा के पहले और दूसरे दिन राजे के समर्थकों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया है। यहां हुई विशाल सभा में राजे का स्वागत-अभिनन्दन हुआ और उन्होंने सभा को सम्बोधित भी किया।
'काफिला' आज चित्तोड़-भीलवाड़ा में
जारी हुए कार्यक्रम के तहत धार्मिक यात्रा के तीसरे दिन आज पूर्व मुख्यमंत्री राजे नाथद्वारा मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से चित्तौड़गढ़ के बेगूं के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वे आचार्य महाश्रमण जी के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगी। फिर यहां से वे बेगूं के ही राजपुरा में दिवंगत नेता चुन्नी लाल धाकड़ की श्रद्धांजली सभा में शामिल होंगी।
श्रद्धांजली सभा के बाद राजे बेगूं से रवाना होकर भीलवाड़ा के जहाजपुर स्थित अमरवासी गांव और गोरधनपुरा गाँव में अलग-अलग रखे गए स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। तीसरे दिन का रात्रि विश्राम भीलवाड़ा में ही रहेगा।
'ज़ियारत' के साथ संपन्न होगी यात्रा
धार्मिक यात्रा के चौथे दिन यानी 26 नवंबर शुक्रवार को दिन की शुरुआत भीलवाड़ा के बनेड़ा में एक शोक सभा में शामिल होने के साथ होगी। बनेड़ा से अजमेर के लिए प्रस्थान रहेगा, जहां वे सलेमाबाद पहुंचकर श्री निम्बार्क पीठ में दर्शन और पूजन करेंगी। सलेमाबाद से रवाना होकर राजे पुष्कर पहुंचेंगी जहां उनका ब्रह्मा मंदिर में दर्शन और पूजन का कार्यक्रम है। धार्मिक यात्रा के चौथे और अंतिम दिन का आखिरी पड़ाव अजमेर दरगाह शरीफ में ज़ियारत का रहेगा।
कई नेताओं के घर भी जाएंगी राजे
पूर्व सीएम दरगाह में ज़ियारत करने के बाद दिवंगत नेता रासासिंह रावत की शोक सभा में शामिल होंगी। इसके बाद वे स्थानीय नेताओं डॉ प्रियशील हाड़ा, श्रीकृष्ण सोनगरा और वासुदेव देवनानी के निवास भी जाएंगी। देवनानी के निवास पर मुलाक़ात के बाद राजे का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
Published on:
25 Nov 2021 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
