24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: RSS स्वयंसेवक पर फायरिंग से गरमाई सियासत, जानें वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को क्या दी ‘चेतावनी’?

कोटा के रामगंजमंडी में आरएसएस स्वयंसेवक पर फायरिंग मामला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा, ‘फायरिंग की घटना सरकार की बद्दतर कानून व्यवस्था पर सवाल’, ‘स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं’, ‘बदमाशों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर हो कठोरतम कार्रवाई’, ‘इस तरह के कायराना हमले कटाई बर्दाश्त नहीं’  

2 min read
Google source verification
Vasundhara Raje Jhunjhunu Alwar visit, supporters in active mode

Vasundhara Raje Jhunjhunu Alwar visit, supporters in active mode

जयपुर।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोटा के रामगंजमंडी में एक आरएसएस स्वयंसेवक पर फायरिंग मामले में सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह कर रहे आरएसएस स्वयंसेवक पर गोलीकांड की घटना कांग्रेस सरकार की बदत्तर कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।

राजे ने सरकार से रामगंजमंडी फायरिंग प्रकरण के दोषी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की पैरवी की। साथ ही चेताते हुए कहा कि आरएसएस जैसे सेवाभावी व राष्ट्र समर्पित संगठन के कार्यकर्ताओं पर इस तरह के कायराना हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे।

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी रामगंजमंडी फायरिंग प्रकरण को लेकर सरकार की कार्यशैली को कटघरे में रखा। राठौड़ ने कहा कि आरएसएस के जिला संघचालक दीपक शाह पर फायरिंग की घटना राज्य की जर्जर कानून व्यवस्था की स्थिति को बयां कर रही है। अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और आमजन दहशतगर्दी के साये में जीने को मजबूर है।

ये है मामला

कोटा के रामगंजमंडी में अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहकर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक पर हमले का मामला सामने आया है। यहां तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और जिला संघ चालक दीपक शाह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में एक गोली शाह के पैर पर तो दूसरी उनकी जांघ पर लगी। उन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगंजमंडी कस्बे में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई है।

पुलिस के मुताबिक जिला संघ चालक दीपक शाह रामगंज मंडी के रहने वाले हैं। वे मंगलवार शाम राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने निकले थे। उनके साथ जिला प्रचारक हेमंत और विभाग प्रचारक मनोज प्रताप भी थे। इस दौरान तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और दीपक शाह पर फायरिंग कर दी। घटना के बाद विधायक चंद्रकांता मेघवाल और पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल घायल दीपक शाह से मिलने एमबीएस अस्पताल पहुंचे। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से एक हिस्ट्रीशीटर परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है।