28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं को बचाने के लिए यह कानून ला रही है, नये ऑर्डिनेंस पर बोलीं कांग्रेस—आप

कांग्रेस लीडर खाचरियावास ने कहा, ''आम आदमी के मूल अधिकार समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।'' अर्चना बोलीं, ''काले कानून लाकर बीजेपी...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay ram

Oct 22, 2017

mla

assembly

जयपुर . राजस्थान विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस सत्र में प्रख्यापित दण्ड विधियां (राजस्थान संशोधन) अध्यादेश, 2017 भी रखा जाएगा, जिसको लेकर कांग्रेस, आप समेत अन्य राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस अध्यादेश के अनुसार पूर्व व वर्तमान जजों के साथ लोक सेवकों की शिकायत करना आसान नहीं होगा। इस मामले में सजा तक का प्रावधान है।

तिस पर सरकार की स्वीकृति लेने के कानून के विरोध में रविवार को कांग्रेस ने जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मौके पर कहा कि न्याय पालिका के अधिकार कम कर आम आदमी के मूल अधिकार समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों व नेताओं को बचाने के लिए यह कानून ला रही है। आंदोलन के तहत सभी जिलों में कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि कानून के खिलाफ हर इलाके में महिलाओं द्वारा धरना दिया जाएगा। उधर, प्रदेश कांग्रेस की मीडिया चैयरपर्सन अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार काले कानून लाकर भ्रष्टाचार को वैधानिक चोला ओढ़ाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने अध्यादेश को काला कानून बताया और कहा कि षड्यंत्र के तहत सरकार की राज्य में ही नहीं बल्कि इसे पूरे देश में लागू करने की योजना है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से कहा— 'मैडम चीफ मिनिस्टर, हम 21वीं सदी में रह रहे हैं। यह साल 2017 है, 1817 नहीं।'

इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भानू खोरवाल ने भी कहा कि कानून पास करवाने की कार्रवाई की गई तो प्रदर्शन किया जाएगा।