9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन 2 जिलों में अत्यंत भारी बारिश! IMD ने रेड अलर्ट किया जारी, 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी के चलते 3 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD Alert
Play video

Photo- Patrika Network

Rajasthan Weather News: राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। नदी और नाले उफान पर है। कोटा व सवाई माधोपुर में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर तहसील में 254 (10 इंच) एमएम दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां में हालात बिगड़ गए। कोटा दीगोद में आमजन को राहत देने के लिए सेना तैनात की गई है।

वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत राजस्थान के चित्तौडगढ़़ व भीलवाड़ा जिले में रेड अलर्ट घोषित किया है। इन इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा बांसवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर व पाली जिले में अतिभारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी

प्रदेश में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बांसवाड़ा जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने 23 और 24 अगस्त को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र को लेकर अवकाश के आदेश जारी किए है।

इधर, जिला प्रशासन ने सवाई माधोपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते 23 अगस्त की कक्षा 1 से 12 के छात्रों की छुट्टी घोषित की है। साथ ही कोटा में कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कक्षा 1 से 12 के छात्रों की 23 अगस्त की छुट्टी घोषित की है।