11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan News : ‘आपत्ति’ के बीच जारी हैं उपराष्ट्रपति के दौरे, जानें आज क्यों हो रही सीएम के गृह ज़िले में एन्ट्री?

Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan Visit : सीएम की 'आपत्ति' के बीच जारी है उपराष्ट्रपति धनखड़ के दौरे, जोधपुर समेत आज 'नाप' रहे तीन ज़िले  

2 min read
Google source verification
Vice President Jagdeep Dhankhar Rajasthan visit latest news and update

जयपुर।

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रदेश दौरे लगातार जारी हैं। उपराष्ट्रपति आज तीन ज़िलों में जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। इस दौरान वे देव दर्शन करने के साथ ही लोगों से संवाद भी कर रहे हैं। सभी कार्यक्रमों में उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी साथ हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति के लगातार हो रहे दौरों को लेकर सवाल उठाया था।

जोधपुर समेत आज तीन ज़िलों का दौरा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के अलावा सीएम गहलोत के ही गृह ज़िले जोधपुर दौरा है। इन तीनों ज़िलों में वे कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। अपने इस दौरे में धनखड़ का सूरतगढ़ में सेंट्रल स्टेट फार्म और जोधपुर में केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र के दौरे का कार्यक्रम है। वे हनुमानगढ़ में गोगामेड़ी मंदिर और भोपालगढ़ में कुंभारा धूणी में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

गहलोत के गृह ज़िले में कार्यक्रम
प्रदेश दौरों पर गरमाए विवाद के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज सीएम अशोक गहलोत के गृह ज़िले जोधपुर भी जा रहे हैं। वे वहां केंद्रीय अनुसंधान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जोधपुर के बाद भोपालगढ़ जाकर कुंभारा धूणी के दर्शन करेंगे।

गरमा रहा धनकड़ वर्सेज़ गहलोत
प्रदेश दौरों को लेकर उपराष्ट्रपति धनकड़ और सीएम गहलोत आमने-सामने बने हुए हैं। सीएम गहलोत ने जहां पिछले दिनों एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के चुनावी माहौल के बीच लग रहे दौरों को लेकर आपत्ति जताई थी, वहीं उपराष्ट्रपति ने भी सार्वजनिक कार्यक्रम में ही पलटवार भी किया है।

सीएम गहलोत ने उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का ज़िक्र करते हुए इस तरह के ताबड़तोड़ दौरों पर कहा था कि ऐसा करना उपराष्ट्रपति को शोभा नहीं देता, जबकि उपराष्ट्रपति ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शुक्रवार को हुए एक कार्यक्रम में कहा कि सवाल उठाने वालों ने नात तो संविधान पढ़ा है और ना ही उन्होंने इस पद की गरिमा ही रखी है।