23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति Venkaiah Naidu ऐतिहासिक Mehrangarh Fort को देखकर हुए अभिभूत

उपराष्ट्रपति M. Venkaiah Naidu जोधपुर के ऐतिहासिक Mehrangarh Fort की भव्यता देखकर अभिभूत हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Vice President M Venkaiah Naidu mehrangarh fort visit

जयपुर/जोधपुर। उपराष्ट्रपति M. Venkaiah Naidu जोधपुर के ऐतिहासिक Mehrangarh Fort की भव्यता देखकर अभिभूत हुए। नायडू अपनी पांच दिन की राजस्थान यात्रा के तहत जैसलमेर के बाद सोमवार को जोधपुर पहुंचे और उन्होंने मेहरानगढ़ किले का भ्रमण किया। इस दौरान जयपोल पर मेहरानगढ़ बैंड द्वारा पारम्परिक राजस्थानी अंदाज में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने मेहरानगढ़ के दौलत चौक और संग्राहलय का भ्रमण किया। उन्होंने मेहरानगढ़ में बाड़मेर कलाकारों द्वारा घेर नृत्य, राजस्थान का पारम्परिक घूमर नृत्य तथा लंगा कलाकारों की सुरीली प्रस्तुति का आनंद भी उठाया।

अपनी फेसबुक पोस्ट में नायडू ने किले को राजस्थान की शान का स्वर्णिम प्रतीक बताया। किले को देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि किले के अंदर स्थित शीश महल, फूल महल और जानकी महल, हमारे शिल्पकारों और कारीगरों की कलात्मक कारीगरी और उनके हुनर को दर्शाते हैं।

उन्होंने लिखा कि किले की दीवार पर खड़े होकर देखने पर जोधपुर शहर उतना ही विहंगम लगता है जितनी मनोरम किले के अंदर की सुंदरता है। नायडू लिखा कि ये स्थान हमेशा ही आपको अचंभित करते हैं। गहरे ज्ञान से भरा ये अनुभव नितांत शिक्षाप्रद रहा है। अपने फेसबुक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने भारत की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत में रुचि रखने वाले पर्यटकों और यात्रियों से देश के ऐसे स्थानों को देखने का आग्रह भी किया।