
देवगांव (जयपुर)। बस्सी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत पालावाला जाटान में ग्रामीणों द्वारा लगातार आठवें चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया गया। पालावाला जाटान के मतदाताओं द्वारा पूर्व में पंचायत राज के चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जा चुका था। वहीं शनिवार को विधानसभा चुनाव का भी पूर्ण बहिष्कार किया। गौरतलब है कि पालावाला जाटान को पंचायत समिति बस्सी से हटाकर नवगठित पंचायत समिति तूंगा में जोड़ने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किया जा रहा है।
प्रशासन की सख्ती से कर्मचारियों के आठ वोट डाले गए
प्रशासन द्वारा राजकीय कार्मिकों को मतदान करने के लिए सख्ती की तो ग्रामीणों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई। ग्रामीणों को पता चला कि प्रशासन कर्मचारियों के घर जाकर वोट के लिए ले जा रहे हैं तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके पास मौके पर सैकड़ों पुलिसकर्मी और अर्ध सैनिक बल पहुंचे उसके बाद मामला शांत हुआ। इस बीच आठ कर्मचारियों के वोट पर डाले गए।
Published on:
26 Nov 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
