26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम विकास को मिलेगी डिजिटल रफ्तार, ‘सरपंच संवाद’ एप से जुड़ेगे सरपंच

- अब गांवों के निर्माण कार्यों की जानकारी एक क्लिक पर, 'सरपंच संवाद' मोबाइल एप लॉन्च - अवलोकन, संवाद-साझेदारी और पारदर्शिता का नया युग

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jun 07, 2025

Photo: AI Image Generator

Photo: AI Image Generator

कोटपूतली-बहरोड़. गांवों की तरक्की अब डिजिटल दिशा में बढ़ चली है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय ने गांवों के विकास कार्यों को सरल, पारदर्शी और सहभागिता आधारित बनाने के लिए ‘सरपंच संवाद’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। यह एप भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के तकनीकी सहयोग से तैयार किया गया है। यह एप ग्राम प्रशासन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है।


गांव में चल रहे निर्माण कार्यों की मिलेगी जानकारी

पीएचईडी के जिला अधीक्षण अभियंता रामनिवास यादव ने बताया कि इस एप के जरिए अब सरपंच सीधे अपने गांव में चल रहे निर्माण कार्यों की पोस्ट साझा कर सकेंगे। निर्माण कार्यों का अवलोकन, दूसरों के नवाचार देख सकेंगे और आपसी संवाद से सीख साझा कर सकेंगे। यह एक ऐसा डिजिटल मंच है जो सरपंचों को जोडक़र समग्र ग्राम विकास की नई कहानी लिखेगा।

सरपंचों से अपील

उन्होंने बताया कि विकसित भारत 2047 मिशन में ग्राम पंचायतों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यह एप उस उद्देश्य को साकार करने में सहायक बनेगा। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे इस एप को डाउनलोड कर नियमित रूप से इसका उपयोग करें। 'सरपंच संवाद' एप से न केवल सूचना का आदान-प्रदान होगा बल्कि पारदर्शिता और सहभागिता को भी बल मिलेगा जो सशक्त और स्वावलंबी ग्राम पंचायतों की बुनियाद है।