
जयपुर। वाहनों के लिए स्पेशल नंबर लेने में अब ज्यादा रुपए खर्च करना होंगे। वीआईपी नंबरों ( VIP Number For Vehicle ) की कीमत अब वाहनों के कीमत के बराबर तक हो जाएगी। कारण है कि चार पहियो से लेकर दोपहिया वाहनों के वीआईपी नंबरों की दरें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। परिवहन विभाग ( Transport Department ) ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यहां से प्रस्ताव अंतरिम मुहर के लिए सीएमओ गया है। सीएमओ की मंजूरी के बाद वाहनों में वीआईपी नंबर लेना अब आम आदमी के बस की बात नहीं होगी। चार पहिया में जहां छह गुना तक बढ़ोतरी की जा रही हैं, वहीं दोपहिया वाहनों के स्पेशल नंबर 60 हजार रुपए तक मिलेंगे। नए प्रस्ताव में खास बात है कि समानता वाले नंबर भी वीआईपी की श्रेणी में माने जाएंगे। अभी तक ऐसे नंबर वीआईपी में शामिल नहीं थे।
नए प्रस्ताव के अनुसार अब वीआईपी नंबरों की कमी नहीं रहेगी। एक साथ छह सीरीज तक नंबर मिल सकेंगे। बस नंबरों की कीमत बढ़ती रहेगी। पूरी सीरीज खत्म हो जाने के बाद ही दूसरी खुलती है। अभी वीआईपी नंबर की एक ही सीरीज है।
आरटीओ में वीआईपी नंबर लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है। एक ही नंबर के लिए एक से अधिक आवेदन आने पर नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाती है। अधिकतम बोली लगाने वाले आवेदक को नंबर दिया जाता है। बोली के पैसे के साथ डीडी की राशि भी ली जाती है।
स्पेशल नंबरों की कीमत इतनी
- 0001 नंबर अभी 1 लाख का है, जो यूए सीरीज में मिलता है... यह यूए, यूबी, यूसी, यूडी, यूई, यूएफ सीरीज तक मिलेगा
- पहली अग्रिम सीरीज में कीमत 2 लाख, दूसरी में 3 लाख, तीसरी में 4 लाख, चौथी में 5 लाख और पांचवीं में 6 लाख रु. होगी
- 0002, 0004, 0006, 0008, 0010 और एक जैसे 3 नंबरों के लिए जैसे 555, 777 और 9999 की कीमत 50 हजार रुपए होगी
- पहली अग्रिम सीरीज में कीमत एक लाख, दूसरी में 1.5 लाख, तीसरी में 2 लाख, चौथी में 2.5 लाख, पांचवीं में 3 लाख रु. होगी
दोपहिया वाहनों के लिए ऐसे रहेगी कीमत
- 0001, 0005, 0006, 0007, 0009, 0011, 786, 1111, 2414, 4141, 8055, 9999 की कीमत 10 हजार रुपए होगी
- पहली अग्रिम सीरीज के लिए 20 हजार, दूसरी में 30 हजार, तीसरी में 40 हजार, चौथी में 50 हजार, छठी में 60 हजार रु. देने होंगे
- वर्तमान में 0001 और 9999 के लिए लगते हैं 10 हजार
इस संबंध में जयपुर आरटीओ के राजेन्द्र वर्मा का कहना है कि हमने वीआईपी नंबर बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा हुआ है। विभाग से मंजूरी के बाद सीएमओ में प्रस्ताव गया है। वहां से मंजूरी के बाद दरें लागू कर दी जाएगी।
Updated on:
07 Oct 2019 08:41 am
Published on:
07 Oct 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
