Viral Video: बच्चों के साथ ही बड़े भी जेसीबी के अनोखे वीडियो देखना खूब पसंद करते है। सोशल मीडिया पर जेसीबी के अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं। अजमेर के बाघसूरी क्षेत्र का जेसीबी पर डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि यह किसी तरह खतरे से खाली नहीं माना जा सकता। वीडियो में बाघसूरी क्षेत्र के एक गांव में व्यस्त सड़क पर मंगलवार को जेसीबी मशीन के बक में खड़े होकर ग्रामीण महिलाएं उन्मुक्त नृत्य करते नजर आ रही हैं।
इस दौरान चालक भी म्यूजिक के अनुसार जेसीबी के बक को ऊपर-नीचे करता रहा जबकि मार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही भी होती रही। इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा दंग रह गया।