
जयपुर . कच्ची बस्ती में वोट पक्के करने वाले नेता सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में भी है। मानसरोवर और महारानी फार्म के बीच द्रव्यवती नदी के मुहाने पर ऐसी ही बस्ती अब पैर पसार रही है जहां करोड़ों रुपए के द्रव्यवती प्रोजेक्ट के पास जमीन की कीमत करोड़ों में है और इसी भूमि को कब्जाने के साथ-साथ यहां लोगों को बसाकर वोट बैंक तैयार किया जा रहा है। इसमें मानसरोवर और आसपास के इलाके के नेता ज्यादा सक्रिय हैं। गंभीर बात यह है कि जेडीए अफसर लगातार यहां काम कर रहे हैं। इसके बावजूद इन्हें हटाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटाई और ऊपरी प्रभाव के चलते इन्हें हटाने में पूरा महकमा नाकाम साबित हो रहा है और बताया जा रहा है कि स्थानीय नेता तो यहां सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं और अपना वोट बैंक पक्का करने की तैयारी कर रहे हैं।
पक्का निर्माण शुरू, शौचालय तक बनाए
अभी तक झुग्गी झोपडि़यां रही, लेकिन अब पक्के निर्माण शुरू हो गए हैं और सबसे बड़ी बात यहां अनजान व्यक्ति की पहुंच मुश्किल है। यदि चेहरा जाना-पहचाना नहीं होता है तो उसके आसपास कई लोग आकर खड़े हो जाते हैं और इन्हें भीतरी हिस्से की तरफ जाने से रोका जाता है। नेताओं की पनाह पर यहां शौचालय तक की सुविधा दे दी गई है और पेयजल के लिए पास में ही ट्यूबवैल की व्यवस्था है।
ये हैं यहां के जनप्रतिनिधि
- मुकेश लख्यानी, पार्षद ने कहा कि लगातार क्षेत्र में सक्रियता के बावजूद बस्ती को बसने से रोकने में नाकाम। यहां शौचालय रखवाए गए।
- घनश्याम तिवाड़ी, विधायक ने कहा कि इस इलाके में ज्यादा आवाजाही नहीं है और उन्होंने तो ऐसी बस्तियों को सुनियोजित विकास में बाधक बताया है।
- रामचरण बोहरा, सांसद ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए अभी तक किसी तरह की पुख्ता प्रयास नहीं।

Published on:
16 Mar 2018 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
