
zakir hussain
जयपुरवासियों पर वाह उस्ताद... वाह शार्गिद छा गया
जयपुर
बादलों की गर्जन के बाद घोड़ों का दौडऩा और फिर एकाएक घंटे-घटियाल के साथ शंख की आवाज का तबले की थाप से निकलना भर जयपुरवासियों की आत्मा को थिरका गया। यह कारनामा किसी ओर ने नहीं बल्कि तबला सम्राट उस्ताद जाकिर हुसैन ने जयपुर की सरजमीं पर एक बार फिर दोहराया। श्रुतिमंडल संस्था की ओर से राजमल सुराना समारोह के अंतिम दिन शनिवार को यहां बिड़ला सभागार में देश-दुनिया के आला फनकार उस्ताद जाकिर हुसैन ने अपने एकल तबला की प्रस्तुति से सैकड़ों की तादाद में मौजूद श्रोताओं को सुर, लय और ताल से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में एक तरफ उस्ताद जाकिर हुसैन ने जहां तबले पर हल्की सी अंगुलियां रखी, वहीं उस्ताद सुल्तान खां के शार्गिद व बेटे साबिर खान ने जैसे ही सारंगी पर एक पलटा लिया तो वातावरण तालियों की गडग़ाहट से गूंजायमान हो उठा। कार्यक्रम का आगाज राग वाचस्पति से हुआ। इसमें ताल तीन ताल १६ मात्रा में दोनों ही कलाकारों ने राग की चर्चा और ताल की चर्चा को कुछ इस तरह पेश किया कि कुछ ही समय में माहौल सुरात्मक बन चला। फिर उस्ताद जाकिर हुसैन ने सांरगी के लहरे के साथ आलाप, पेशकार और उस्तादों के सबक को अपने तबला वादन में पिरोया।
सांस तक में कराया लय का अहसास
उस्ताद जाकिर हुसैन अपने तबले के बोलों से श्रोताओं को जाहिर करा दिया कि लय सिर्फ संगीत और नृत्य में ही नहीं बल्कि हमारे चारों ओर है। उन्होंने सरपट भागती रेलगाड़ी, घोड़े के दौडऩे, बारिश की रिमझिम, बहती हुई नदी, सावन के झूले, समुद्र की लहरों आदि से अहसास करा दिया कि हमारे सांस तक में एक लय मौजूद है। कार्यक्रम में सबसे खास आकर्षण जाकिर हुसैन का बीच-बीच में श्रोताओं से संवाद करना रहा। उन्होंने सबसे पहले श्रोताओं को नए साल की मुबारकबाद दी और कहा कि एक कलाकार को अच्छा शार्गिद बनना चाहिए, कलाकार को कभी भी उस्ताद बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि शार्गिद बनकर कई चीजों को जिंदगीभर सीखा जा सकता है। उस्ताद जाकिर हुसैन की यह बात शहर की आवाम को रास आई। हालांकि यह बात सुनकर कुछ कलाकार अपनी बगलें झांकने लगे। इसके इतर जाकिर हुसैन ने शंख की ध्वनि को तबले में पिरोया तो श्रोताओं को मंदिर की आरती का आभास ही नहीं बल्कि यकीन भी कराया कि शंख और डमरू की ध्वनि कानों में किस प्रकार मिश्री घोलती है। जाकिर का कहना था कि शंख की यह आवाज पखावज के अंग से निकाली गई है। उन्होंने ताल लफ्ज का खूबसूरत उदाहरण देते हुए कहा कि तांडव का 'तÓ और लास्य के 'लाÓ से ही ताल बना है।
तबले के बोलों से प्रकट हुए राधा-कृष्ण के भाव
कार्यक्रम के दौरान जब सांरगी वादक साबिर खान की धुन को सुनकर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन तुरंत उसी धुन को तबले की ताल से निकाल कर दिखाया तो श्रोताओं का आनंद दोगुने से भी अधिक हो गया। एेसे में दर्शकों को चमत्कार का अनुभव तब हुआ जब जाकिर हुसैन ने राधा-कृष्ण के संवादों के भाव भी तबले की लय से प्रकट किए। इससे पूर्व श्रुतिमंडल परिवार की ओर से उस्ताद जाकिर हुसैन का सम्मान किया गया और पद्मश्री प्रकाश सुराना के नाम की छात्रवृति की घोषणा की गई।
Published on:
07 Jan 2019 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
