31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Healthcare Jobs: जिम्मेदारों जागो, परिणाम जारी, लेकिन महीनों से पंजीयन नहीं, नतीजा-अब भर्तियों में आवेदन से ही चूके

Government Job: पैरामेडिकल काउंसिल की चुप्पी से परेशान छात्र, क्या मिलेगा न्याय?, सरकारी लापरवाही का शिकार बने युवा, पंजीकरण के लिए भटकते रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 28, 2025

Healthcare Insurance

Healthcare Insurance

Paramedical Council Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में पैरामेडिकल शिक्षा प्राप्त कर चुके सैकड़ों डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) कोर्सधारी युवा लंबे समय से पंजीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। परिणाम जारी हुए कई माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा पंजीयन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। इस वजह से इन युवाओं को सरकारी भर्तियों में भाग लेने से वंचित रहना पड़ा है।

हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और कई जिलों में सीएमएचओ कार्यालयों की ओर से लैब टेक्नीशियन पदों पर भर्तियां निकाली गईं, लेकिन पंजीकरण न होने के कारण इन योग्य उम्मीदवारों का आवेदन तक स्वीकार नहीं किया गया। इससे युवाओं में भारी नाराजगी है।


यह भी पढ़ें: RPSC Teacher Exam Date: स्कूल व्याख्याता परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल जारी, परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई तक

पंजीकरण के लिए छात्र पिछले कई हफ्तों से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। कई बार राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल से संपर्क करने पर भी सिर्फ यह कहा जा रहा है कि "प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी", लेकिन न तो कोई तारीख दी जा रही है और न ही कोई ठोस दिशा-निर्देश।

इस अनदेखी के कारण न केवल छात्रों का समय और मेहनत व्यर्थ जा रही है, बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ रहा है। छात्र मांग कर रहे हैं कि सरकार और काउंसिल तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करे ताकि वे आगे की भर्तियों में भाग लेकर अपने करियर को नई दिशा दे सकें।

यह भी पढ़ें: UG Admission: राजस्थान यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रवेश के लिए 28 मई से 8 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

Story Loader