11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमेरिका में गिरफ्तार गोल्डी बराड को ऐसे लाया जाएगा भारत, इस बडे गैंगस्टर के पसीने छूट रहे अब

कॉलेज के समय से ही अपराध में दोनो की तगड़ी जुगलबंदी रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
goldi_brar_anuradha_don.jpg

जयपुर। गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में कई बड़े अपराधों में मोस्ट वांडेट गोल्डी बराड़ को जल्द ही भारत लाने की तैयारी है। पंजाब और हरियाणा में उस पर और उसके गुर्गों पर कई केस दर्ज हैं। राजस्थ्ज्ञान में भी पिछले तीन से चार साल के दौरान करीब पांच बार उसका नाम सामने आया है। अब राजस्थान पुलिस ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज किए हैं।

हाल ही मे जयपुर के बजाज नगर मे गोल्ड़ी बराड़ के नाम से एक कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस मुख्यालय के अफसरों का कहना है कि गोल्डी और उसके सबसे खास गुर्गे या क्राइम पार्टनर लॉरेंस ने कई बड़े अपराध किए हैं। गोल्डी को प्रोडेक्शन पर पहले भारत लाया जाएगा और उसके बाद कई राज्यों की पुलिस उसे प्रोडेक्शन पर अलग अलग समय के लिए मांग करेगी।

राजस्थान पुलिस भी राजस्थान में दर्ज कई केसेज के मामले में उससे पूछताछ करना चाहती है। हांलाकि प्रोडेक्शन की यह प्रक्रिया कुछ लबी जरूर है। केंद्र सरकार की एजेंसियां पहले ही विदेशों के संपर्क में है। रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए उसे विदेशों में तलाशा जा रहा था। उसके बारे में जानकारियां मिली थी कि वह कनाड़ा में है और कुछ दिन पहले अमेरिका भाग गया था। वहां पर कैलिर्फोनिया में उसे अरेस्ट कर लिया गया है।

एक लंबी कानूनी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पहले ही लॉरेंस विश्नोई एनआईए के हत्थे चढ़ चुका है। अब गोल्डी के भारत में आने के बाद लॉरेंस पर कई बड़े मामले और दर्ज हो सकते हैं। कॉलेज के समय से ही अपराध में दोनो की तगड़ी जुगलबंदी रही है।