
जयपुर में वाटर एक्सपो का आयोजन, विशेषज्ञों की ओर से दी जा रही जानकारी
जयपुर। बिरला ऑडिटोरियम में वाटर एक्सपो का आयोजन हो रहा है। वाटर ट्रेड एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के तत्वाधान तीन दिवसीय वाटर एक्सपो का आयोजन हो रहा है। शनिवार को एक्सपो शुरू हुआ। हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, जयपुर सांसद रामचंद्र बोहरा ने एक्सपो का उद्घाटन किया। 11 दिसंबर तक एक्सपो का आयोजन होगा।
संगठन के प्रवक्ता पीयूष यादव में देते हुए बताया कि यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपो है। जिसमें देश भर की सभी वॉटर प्यूरीफायर, वॉटर ट्रीटमेंट, बॉटलिंग ओर जल के क्षेत्र में कार्य करने वाली सभी बड़ी कंपनियां भाग ले रही है। जिनकी ओर से आधुनिक टेक्नोलॉजी को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है।
यादव ने बताया कि वर्तमान समय में लोग वाटर फ्यूरीफायर खरीदते है। लेकिन पानी की क्वालिटी क्या होनी चाहिए। कौनसा वाटर फ्यूरीफायर लोगों को खरीदना चाहिए। इन सभी सवालों के जवाब को लेकर लोग वाटर एक्सपो में आ रहे है। वाटर एक्सपो में लोग जानकारी ले रहे है। इस क्षेत्र के विशेषज्ञ विभिन्न कार्यशालाओं के की ओर से नई जानकारियां दे रहे है। एक्सपो में संगठन के अध्यक्ष ऋषि पारीक, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, महासचिव ज्ञानी कुमावत व अन्य मौजूद रहें।
Published on:
10 Dec 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
