
जयपुर। राजधानी के भट्टा बस्ती और आसपास के क्षेत्र में लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। बीसलपुर पेयजल के लिए जलदाय विभाग ने 2 हजार किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बना रहा है, वहीं 10.6 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है। उच्च जलाशय बनने के बाद लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।
हवामहल विधानसभा क्षेत्र की भट्टा बस्ती में पर्याप्त बीसलपुर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2 हजार किलो लीटर क्षमता का उच्च जलाशय बनाया जाएगा। इसके साथ ही पुरानी व जीर्ण—शीर्ण पाइन वितरण पाइप लाइन को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। क्षेत्र में 10.6 किलोमीटर में नई डीआई पाइप लाइन डाली जाएगी। इससे क्षेत्र के वार्ड 5, 6, 7, 15 व वार्ड 16 की पेयजल समस्या समाधान होगा, वहीं भट्टा बस्ती के ए, बी, सी एवं डी ब्लॉक, शिवाजी नगर, राजीव नगर, न्यू संजय नगर, बजरंग नगर, शहीद इन्द्रा ज्योति नगर, विजय नगर आदि में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति हो सकेगी।
शिलान्यास किया, काम जल्द शुरू
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि शहरी जल संवर्धन योजना के तहत भट्टा बस्ती में पर्याप्त दबाव से पेयजल आपूर्ति के लिए 2 हजार किलो लीटर क्षमता के उच्च जलाशय बनाया जा रहा है, वहीं 10.6 किलोमीटर डीआई पाइप लाइन बिछाने का काम भी किया जा रहा है। इससे भट्टा बस्ती क्षेत्र में पर्याप्त दबाव के साथ पेयजल आपूर्ति हो सकेगी और पेयजल लाइन में प्रदूषित पानी की समस्या से भी निजात मिलेगी। जलाशय के साथ नई लाइन बिछाने के काम का शिलान्यास कर दिया है, काम भी जल्द ही शुरू होगा।
हरमाड़ा-बढारणा क्षेत्र को मिलेगा बीसलपुर का पानी
हरमाड़ा एवं बढ़ारणा क्षेत्र में भी शहरी जल संवर्धन योजना के तहत 1500 किलो लीटर और 700 किलो लीटर क्षमता के दो उच्च जलाशय बनाए जाएंगे, वहीं 1800 किलो लीटर व 1400 किलोलीटर क्षमता के दो स्वच्छ जलाशयों के निर्माण किया जाएगा, साथ ही 143 किलोमीटर लम्बी पाइप लाइन डाली जाएगी। इसका भी शिलान्यास हो चुका है। ये काम होने के बाद क्षेत्र की 60 हजार आबादी को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।
Published on:
24 Jan 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
