जयपुरPublished: Jun 06, 2023 01:28:51 pm
Girraj Sharma
Bisalpur Drinking Water Project: गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज पानी का शटडाउन लेने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।
जयपुर। गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज पानी का शटडाउन लेने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक विभाग ने शटडाउन लिया है, जिससे दोपहर से घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। अचानक शटडाउन लेने लोग पानी का स्टोरेज भी नहीं कर पाए। हालांकि जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने 400 एम. एम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज होने से यह शटडाउन लिया है।