scriptWATER SUPPLY DEPARTMENT JAIPUR BISALPUR DRINKING WATER SUPPLY | पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी | Patrika News

पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी

locationजयपुरPublished: Jun 06, 2023 01:28:51 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

Bisalpur Drinking Water Project: गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज पानी का शटडाउन लेने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी
पानी का शटडाउन, राजधानी में बीसलपुर का नहीं आएगा पानी

जयपुर। गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के आज पानी का शटडाउन लेने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। आज सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक विभाग ने शटडाउन लिया है, जिससे दोपहर से घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। अचानक शटडाउन लेने लोग पानी का स्टोरेज भी नहीं कर पाए। हालांकि जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने 400 एम. एम व्यास के स्कॉर वाल्व में लीकेज होने से यह शटडाउन लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.