
जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किए गए। नगर निगम ग्रेटर, फिनोलैप संस्था, सी के बिरला हॉस्पिटल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण को सहेजने का संकल्प लिया।
वार्ड नंबर 81 के साथ साथ अस्पताल परिसर में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ मैनेजमेंट स्टाफ की ओर से जामुन, शीशम, गुलमोहर कचनार और अशोक के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर हॉस्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट अनुभव सुखवानी ने कहा कि विकास की दौड़ में हमने अपने स्वार्थवश प्रकृति का अविवेकपूर्ण और अंधाधुंध दोहन किया है, इसके कारण आज पूरी पृथ्वी भट्ठी की तरह तप रही है। अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देना है तो प्रकृति की ओर लौटना ही अंतिम विकल्प है।
Published on:
06 Jun 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
