
Dense Fog in Rajasthan- 13 जिलों में बीती रात पारा औसत से कम
जयपुर। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार से प्रदेश में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। इधर, सोमवार को सुबह से ही सर्दी के तेवर तीखे रहे। इस बीच कोहरा छाने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा। दोपहर बाद धूप निकलने से सूर्यदेव ने दर्शन दिए। माउंट आबू की वादियों में सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोरे रखा। न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाहनों की छतों, सोलार प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों, उद्यानों, खुले मैदानों, काश्तकारों के खेतों में पाला जमने से बर्फ जमी देखी गई। भरतपुर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, अलवर का तीन डिग्री, सीकर का पांच, फतेहपुर का 3.5, भीलवाड़ा का 9.4, उदयपुर का 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर प्रतापगढ़ में शीतलहर जारी रहने से बच्चों के अवकाश में 13 जनवरी तक बढ़ाया है।
इन जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार-बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि सोमवार को भी बारिश होने के लिए अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन कोहरा छाया रहा। अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर जिले में ओलावृष्टि और मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित
जयपुर, उदयपुर एयरपोर्ट पर कम दृश्यता होने से हवाईसेवाएं प्रभावित रही। उदयपुर में जयपुर, हैदराबाद, बेंगलुरू, इंदौर, मुंबई की उड़ानें एक से दो घंटे देरी से पहुंची। जयपुर से सुबह 7.25 बजे कोलकाता जाने वाली इंडिगो एयरलाइन कंपनी की उड़ान दोपहर 12.40 बजे रवाना हुई। इस दौरान कई यात्रियों को काफी परेशानी हुई। कई यात्रियों की कोलकाता से गुवाहाटी, जोरहट,पटना समेत कई शहरों की कनेक्टिंग उड़ान भी छूट गई। हैदराबाद से जयपुर आने वाली उड़ान भी अहमदाबाद डायवर्ट हुई। उसके अलावा जयपुर से अहमदाबाद, देहरादून, वाराणसी, दिल्ली, लखनऊ समेत कई शहरों की उड़ान दो से तीन घंटे देरी से रवाना हुई।
दस घंटे देरी से पहुंची जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन
जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन दस घंटे व मरूधर एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे की देरी से जयपुर पहुंची। इसी प्रकार जम्मूतवी- बाड़मेर ट्रेन दो घंटे 17 मिनट, आला हजरत एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे, जोधपुर- भोपाल ट्रेन 1 घंटे 36 मिनट, कोटा- श्रीगंगानगर ट्रेन 1 घंटे, बीकानेर - शिऱडी ट्रेन 1 घंटे 23 मिनट देरी से जयपुर पहुंची।
Published on:
08 Jan 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
