जयपुर

Weather Alert: देर रात बदला मौसम, 5 जिलों में अगले 3 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update: राजस्थान के पांच जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तीन घंटे तक अलर्ट मोड में रहेगा प्रशासन, तेज हवाओं और आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 27 से 30 जुलाई तक फिर बरसेगा पानी।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
चाकसू स्थित लाकावास बांध लबालब जयपुर सिटी से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह बांध। स्थानीय और पर्यटक सबसे ज्यादा पहुंच रहे हैं और वॉटरफॉल का आनंद ले रहे हैं। फोटो पत्रिका।

IMD Alert: जयपुर। राजस्थान में मंगलवार देर रात मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मंगलवार रात 10 बजे राज्य के पांच जिलों बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक इन जिलों में मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।

विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

IMD Update: मानसून फिर ले रहा करवट, जानें 22 और 23 जुलाई को कहां-कहां बारिश की संभावना

इसी के साथ मौसम विभाग ने चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जहां कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।

इसके अतिरिक्त विभाग ने आगामी 27 से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में एक बार फिर मौसम सक्रिय होने और भीषण बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो सकती है।

राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने अलर्ट के मद्देनजर राहत एवं बचाव टीमों को तैयार रहने को कहा है। आमजन से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें, बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: 95 फीसदी भर गया बांध, त्रिवेणी से पानी की आवक जारी, अगले 24 घंटे में लबालब की उम्मीद

Published on:
22 Jul 2025 10:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर