27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : आज से ओले और आंधी के लिए रहिए तैयार, जानिए एक मई तक कहां कहां पड़ेगी फुहार

Weather News : राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन गुरुवार को अधिकांश जिलों में नजर आया। आंधी चली, बादल गरजे, आसमान में बिजली चमकी और झमाझम बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast.jpg

Weather Forecast

Weather News : राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर दूसरे दिन गुरुवार को अधिकांश जिलों में नजर आया। आंधी चली, बादल गरजे, आसमान में बिजली चमकी और झमाझम बारिश हुई। तेज हवा के तापमान के भी तेवर उतार दिए। बारिश ने अप्रेल की गर्मी को ठंड़ा कर दिया। मौसम में आए इस बदलाव का असर अगले तीन-चार दिन रहेगा।

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में विक्षोभ का असर अब और बढ़ेगा। एक मई तक पूरे प्रदेश में सिस्टम सक्रिय रहेगा। जिसके कारण तेज हवा, आंधी, बरसात और कुछ स्थानों पर ओले गिरने के भी आसार हैं। जिसके कारण तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी।

यह भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ से 30 अप्रेल तक बारिश और ओले का Yellow Alert,अलनीनो ने बदली मौसम की चाल

कही एक घंटे झमाझम तो कही ओले गिरे

उदयपुर में दोपहर बाद मौसम पलट गया। इसके बाद करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश के कारण मौसम में ठंडक घुल गई। जिससे गर्मी का असर कम हो गया है। चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड गंगरार ओलावृष्टि भी हुई। वहीं जयपुर में शाम 6 बजे बाद मौसम पलटा और तेज आंधी चली। वहीं श्रीगंगानगर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में भी बादलों की आवाजाही रही और तेज हवा चली।

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत
भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र के करणजी की खेडी के पास आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रायपुर तहसील के खूटिया हाल कारोई निवासी दीपक (22) पुत्र रोशनलाल माली बाइक पर सवार होकर खेत पर जाने के लिए निकला था। दोपहर करीब 3:30 बजे करणजी की खेडी के पास उस पर आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया।

यह भी पढ़ें : अगले 2-3 घंटे में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि जैसलमेर,बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरु, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सीकर, झुञ्झुनु, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ सहित आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन,आकाशीय बिजली ,हल्की वर्षा और 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चलनें की संभावना है।