
कई क्षेत्रों में भारी बारिश
जयपुर। राजस्थान में करीब 20 दिन बाद मानसून ने चुप्पी तोड़ी और बीती रात से लेकर अलसुबह तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश समेत दिल्ली और हरियाणा के कई इलाकों में अलसुबह से झमाझम बारिश का दौर जारी रहा है। प्रदेश में बारिश से जहां फसलों को संजीवनी अमृत मिलने की उम्मीद है वहीं आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिल सकेगी। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
जयपुर में रिमझिम बौछारें गिरी
राजधानी में देर रात से बादलों की आवाजाही रही और सूर्योदय से पहले ही शहर में रिमझिम बौछारों से शहर जमकर भीगा। फूहारों से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी व उमस से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से मानसूनी मेघ अब हिमालय तराई क्षेत्र से वापस मैदानी इलाकों की ओर लौट रहे हैं। ऐसे में अगले दो तीन दिन दिल्ली, हरियाणा समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।
फसलों के लिए अमृत बारिश
बीते करीब एक पखवाड़े से बारिश के थमे दौर और पारे में बढ़ोतरी के कारण खेतों में बाजरा,ग्वार और मुंगफली की फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई हैं। किसानों को बारिश नहीं होने पर फसलें जलने की आशंका ने चिंता में डाल दिया है। लेकिन अब बादलवाही बढ़ने और बारिश का दौर शुरू होने पर आसमान से अमृत बरसने की उम्मीद किसानों में जगी है।
बीसलपुर बांध में दम तोड़ रही उम्मीद
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध इस बार छलकने की उम्मीद फिलहाल कम नजर आ रही है। बांध में रोजाना एक सेमी तक जलस्तर घट रहा है। बीते 5 दिन के दौरान बांध के जलस्तर में 5 सेंटीमीटर तक कमी दर्ज हो चुकी है। वहीं आगामी दिनों में अब भारी बारिश होने व बांध में पानी की बंपर आवक होने पर ही बांध छलकने की उम्मीद है। बांध का सुबह जलस्तर 313.96 आरएल मीटर दर्ज हुआ है। वहीं बांध अब भी छलकने से 1.54 मीटर दूर है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। त्रिवेणी संगम में अब भी पानी का बहाव 2.60 मीटर पर है लेकिन भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में आगामी दिनों में तेज बारिश का दौर चलने व सहायक नदियों में पानी का बहाव बढ़ने पर बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू होने की उम्मीद है।
Published on:
19 Aug 2023 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
