25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिलानी सबसे सर्द, पारा @ 11.8 डिग्री सेल्सियस….

राजस्थान के 18 जिलों में रात में पारा 20 डिग्री से कम, शेखावाटी अंचल में रात में सर्दी का जोर, सीकर के बाद पिलानी में भी लुढ़का पारा

2 min read
Google source verification
Weather will change in 24 hoursclouds will heavily rain IMD alert issued

पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

जयपुर। राजस्थान में बीते सप्ताह अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि के दौर ने गर्मी के मिजाज को नरम कर दिया है। ज्यादातर जिलों में पारे में गिरावट शुरू होने पर सर्दी सुबह शाम में तीखे तेवर दिखाने लगी है। शेखावाटी अंचल के जिलों में रात के तापमान में गिरावट को लेकर मानों होड़ मच रही है। गुरूवार को सीकर जिला सबसे सर्द रहा तो बीती रात पिलानी के तापमान में 4.6 डिग्री तक लुढ़क कर 11.8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने अगले दो दिन बाद जयपुर समेत तीन संभागों में हल्की बौछारें गिरने के संकेत भी दिए हैं।

शेखावाटी अंचल में मौसम सर्द

बीते 48 घंटे में प्रदेश के शेखावाटी अंचल में सर्दी का जोर लगातार बढ़ रहा है। दिन के अलावा रात के तापमान में हो रही रेकॉर्ड गिरावट के कारण सर्दी तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीती रात पिलानी 11.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द जिला रहा। सीकर में भी न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर कस्बे में रात में पारा 17.1 डिग्री रहा।

18 जिलों में रात में गिरा पारा

प्रदेश के 18 जिलों में बीती रात पारे में गिरावट दर्ज हुई। करौली 16.3, सिरोही 16.1, बांसवाड़ा 16.3, हनुमानगढ़ 16.5, डबोक 17.8, धौलपुर और डूंगरपुर 18.1, श्रीगंगानगर 18.4, अलवर 18, भीलवाड़ा 16.7 और जालोर में न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में बीती रात के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दो दिन 5 संभाग में बारिश संभव

प्रदेश में जयपुर, अजमेर, भरतपुर जोधपुर और बीकानेर संभाग में अगले दो दिन मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने और तेज गति से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अपर एयर सिस्टम में संभावित बदलाव और कम वायुदाब क्षेत्र बनने पर मौसम तंत्र सक्रिय होने से छितराई बौछारें गिरने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में पारे में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने के आसार हैं।