17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठिठुरन

प्रदेश में फिर सर्दी के तीखे तेवर, जयपुर समेत चार संभागों में बारिश संभव, दिन और रात के तापमान में गिरावट के आसार

less than 1 minute read
Google source verification
weather_alert_1.jpg

Rajasthan Weather : विक्षोभ के असर से फिर सर्दी के तीखे तेवर

जयपुर। प्रदेश में शुष्क रहे मौसम से विदाई की ओर बढ़ रही सर्दी फिर से लौटने लगी है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बीती रात से सर्द हवा का जोर रहा। आज सुबह भी उत्तर पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में कोहरा छाया तो मैदानी इलाकों में भी सर्दी के तेवर तीखे रहे। मौसम केंद्र ने आज और कल जयपुर समेत चार संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

तीन डिग्री तक गिरा रात में पारा
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारे में दो- तीन डिग्री तक आई गिरावट से मौसम सर्द रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान अलवर को छोड़कर अन्य जिलों में दहाई के अंक से ज्यादा रहा लेकिन तेज गति से चली सर्द हवा ने फिर से ठिठुरन का अहसास कराया। बीती रात अलवर में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। जयपुर 13.3, सीकर 10.0, चित्तौड़ 10.6, हनुमानगढ़ 10.2, भीलवाड़ा 11.2, पिलानी 11.4, सिरोही 10.6, करौली 13.9, श्रीगंगानगर 10.7, बाड़मेर 15.2, जैसलमेर 14.0, जोधपुर 15.6, बीकानेर 10.5, फलोदी 15.2, चूरू 11.1 और डबोक में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चार संभागों में बारिश संभव
मौसम केंद्र ने आज और कल विक्षोभ के असर से जयपुर समेत चार संभागों में कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग