
Rajasthan weather update : फाइल फोटो
Rajasthan weather update : जयपुर। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की शुक्रवार दोपहर बाद राजस्थान में एंट्री होगी। एंट्री से 36 घंटे पहले ही तूफान का असर प्रदेश के कई इलाकों में दिखा। कई जिलों में तेज बरसात हुई, वहीं कुछ में बादल छाए रहे। तापमान में भी गिरावट हुई। प्रदेश में तूफान कुछ कमजोर होकर (डीप डिप्रेशन में बदलकर) प्रवेश करेगा। इसका असर 19 जून तक बना रहेगा। सर्वाधिक असर 17 जून को रहने के आसार हैं। उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आस-पास के कुछ जिलों में तूफान का असर अपेक्षाकृत कम रहेगा। वहीं ज्यादातर जिलों में अलग-अलग समय पर तूफान का असर रहेगा। जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, पाली में तूफान का सर्वाधिक असर रहने का आशंका है। आपदा राहत के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।
बाड़मेर में दिखा तूफान का असर
बाड़मेर. अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर बाड़मेर जिले में गुरुवार से शुरू हो गया। जिले के सीमावर्ती गांवों सहित जिला मुख्यालय पर तेज आंधी के बाद बरसात शुरू हो गई। जिले के धोरीमन्ना में कुछ स्थानों पर बिजली के पोल और पेड़ उखडऩे की जानकारी भी मिली है।
बाड़मेर में चक्रवात का अभी ज्यादा असर नहीं दिखा है, लेकिन तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बरसात रुक-रुक कर चल रही है। जिले के गडरोड़, चौहटन, रामसर, सेड़वा और बाड़मेर में चक्रवात का असर दिखने लगा लगा।
चौहटन-रामसर में हाईअलर्ट
जिले में तूफान का प्रवेश सीमाक्षेत्र के चौहटन-रामसर से होने का पूर्वानुमान है। इसके चलते वहां पर सेना की टुकड़ी मोर्चा संभालेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि आर्मी के 45 जवान हाई अलर्ट वाले क्षेत्र में तूफान के दौरान मोर्चा संभालेंगे।
जयपुर में 17 व 18 को रहेगा तूफान का सर्वाधिक असर
जयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर 17 व 18 जून को रहेगा। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। साथ ही 50 मिमी तक बरसात होने के भी आसार हैं। हालांकि, शुक्रवार शाम से ही शहर में भी बादल छाने के साथ तेज हवा चलेगी। इससे पहले गुरुवार को भी तापमान में गिरावट हुई। दिन का तापमान गिरकर 38 डिग्री पर ही पहुंच गया। तूफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी करने के साथ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गै। किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141-2204475 0141-2204476 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर सूचना दे सकते हैं।
इन जिलों में अलर्ट
16 जून -- बाड़मेर, जालोर में रेड अलर्ट (150 मिमी से 250 मिमी तक बरसात संभव)। जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही में ऑरेंज अलर्ट व बीकानेर, डूंगरपुर व उदयपुर में यलो अलर्ट।
17 जून -- बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर में रेड अलर्ट (150 मिमी से 250 मिमी तक बरसात संभव)। सिरोही, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, नागौर व राजसमंद में ऑरेंज व जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में यलो अलर्ट।
18 जून -- अजमेर में रेड अलर्ट। नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक में ऑरेंज अलर्ट व जयपुर, जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, चित्तौड़गढ़ में यलो अलर्ट।
19 जून -- करौली, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्ट। नागौर, दौसा, धौलपुर, कोटा, बारां में यलो अलर्ट।
अलग-अलग जिलों में ये तैयारी
1. पाली व जालोर के साथ सिरोही में चक्रवाती तूफान से 200 एमएम से ज्यादा बारिश हो सकती है। साथ ही 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं। तूफान को देखते हुए पाली में 1100 व जालोर में 1000 कर्मचारी तैनात किए है।
2. जोधपुर जिला प्रशासन ने ग्राम विकास अधिकारी तक के कर्मचारी को अलर्ट पर रखा है। एडीएम एलएल नेहरा के अनुसार 2500 से 3 हजार कर्मचारी मुस्तैद है। सभी संबंधितों के अवकाश निरस्त हैं।
3. बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर एसडीआरएफ की दो टीमें पहुंच गई हैं। आपदा प्रबंधन की ओर से जिले में 6-6 सदस्यों की 5 टीमें 24 घंटे तहसील मुख्यालय बांसवाड़ा, गढ़ी, घाटोल, सज्जनगढ़ एवं एक टीम रिजर्व रखी गई है।
4. अजमेर डिस्कॉम ने भी सभी 11 जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य करेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए हैं। डिस्कॉम के उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर 18001806565 या 1912 (24 घंटे) पर संपर्क कर सकेंगे
Published on:
15 Jun 2023 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
