3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Weather Update: मई के पहले सप्ताह में ही पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को ठंडा कर दिया है। आमतौर पर मई में लू और गर्मी का प्रकोप रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने गर्मी कम कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather forecast: Meteorological Department latest update

चक्रवाती तूफान "Mocha" को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। मई के पहले सप्ताह में ही पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को ठंडा कर दिया है। आमतौर पर मई में लू और गर्मी का प्रकोप रहता है लेकिन इस बार विक्षोभ के असर से हुई बारिश ने गर्मी कम कर दी है। यही कारण है कि अब तक तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा हैं। बुधवार को अधिकांश जिलों में धूप में तेजी रही और गर्मी के तेवर तीखे हुए। बाड़मेर व जैसलमेर में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया। हालांकि, रात के समय ठंड़ी हवा से ठिठुरन बनी हुई है। अलसुबह के समय भी हल्की सर्दी महसूस की गई।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे तक विक्षोभ का कुछ प्रभाव और रहेगा। जिसके असर से श्रीगंगानगर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, चुरू सहित आस-पास के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 7-8 मई से विक्षोभ का असर पूरी तरह से समाप्त होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। साथ ही तापमान में 3-6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 8-9 मई से पारा 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Weather News: मौसम विभाग का अलर्ट, कल से पांच दिन इन-इन जिलों में होगी बारिश

इन स्थानों पर पारा 35 डिग्री से अधिक रहा
बाड़मेर ---- 39.4
जैसलमेर --- 39.0
कोटा --- 35
चित्तौड़गढ़ --- 36.8
जोधपुर ---- 37.3
फलौदी ---- 37.4
बीकानेर ---- 37.1
श्रीगंगानगर --- 35.0
डूंगरपुर --- 37.9
जालोर ---- 38.2
सिरोही ---- 35.6