15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बदला मौसम, इन जिलों में 1-2 मार्च को तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Weather Forecast : राजस्थान में सोमवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद जिलों में बादल छाए रहे। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम में बदल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
weather forecast rain alert in rajasthan

Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में सोमवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद जिलों में बादल छाए रहे। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहने के बाद दोपहर बाद अचानक मौसम में बदल गया। हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। कई शहरों में शाम को तापमान चार डिग्री तक गिर गया। इससे हल्की सर्दी का अहसास भी हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार एक मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा/आंधी के साथ राज्य के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

बाड़मेर में बूंदाबांदी
बाड़मेर में सुबह से घने बादल छाए रहे। इस बीच कुछ देर रुक-रुक कर बूंदाबांदी का दौर भी चला। बाड़मेर में पूरे दिन काले बादल छाए रहे। दोपहर करीब 2 बजे बाद बादल छंटने पर सूर्यदेव नजर आए। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और पारा 16.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश व तेज हवा से रबी फसलों को नुकसान होने की आशंका है। ज्यादातर रबी फसलें पकने की स्थिति में है, ऐसे में बारिश से फसलों में बड़ा नुकसान हो सकता है।