17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: अब राजस्थान में इस वजह से बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Forecast: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आगामी दिनों में दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। वहीं मौसम शुष्क रहने से हवाओं का असर ज्यादा होगा।

2 min read
Google source verification
rajasthan_weather_forecast.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Weather forecast Rajasthan: राजस्थान में आने वाला एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि कुछ जगह बादल छाए रह सकते हैं। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है । पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही सीकर में बादल छंट गए। फतेहपुर तीन दिन में अधिकतम तापमान करीब चार डिग्री बढ़ गया। तापमान बढ़ने से अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी का अहसास हो रहा है।


मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में हवाओं का रुख बदलेगा और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी। सीकर में सोमवार सुबह से मौसम साफ रहा। पिछले दिनों की तुलना में दोपहर में गर्मी महसूस की गई। शाम को मौसम सर्द होने लगा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया।


हवाओं का असर ज्यादा होगा

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। वहीं मौसम शुष्क रहने से हवाओं का असर ज्यादा होगा। जिससे तापमान गिरने से सर्दी बढ़ेगी।


सैलानियों का रास आ रही माउंट आबू की हसीन वादियां


पर्यटन स्थल माउंट आबू की हसीन वादियों के मनभावन नजारे देश विदेश से आने वाले सैलानियों को खासे रास आ रहे हैं। सवेरे गुलाबी ठंडक, सूरज उगने के कुनकुनी धूप, पक्षियों की चहचहाट, आकर्षण का केंद्र ऐतिहासिक नक्की झील, वन्यक्षेत्र के इर्दगिर्द की पगडंडियों से दृष्टिगोचर होती हरी भरी पहाडिय़ों के मध्य प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर लेती है। सोमवार को तापमान में हुए उतार चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। पर्यटकों ने क्षेत्र के विभिन्न दर्शनीयस्थलों का दीदार करते हुए हसीन पलों को कैमरे में संजोया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब बदलेगा मौसम, अगले कुछ दिन में होने वाला है ऐसा, जानें लेटेस्ट अपडेट