
Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में इस बार मई महीने में गर्मी असर नहीं दिखाएगी। मई में दो सप्ताह आंधी-बारिश का दौर रहेगा। ऐमे में मई महीने में बारिश समान्य से अधिक होगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान में मई महीने का आउटलुक जारी किया है। इसके तहत राजस्थान में मई माह के दौरान अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम और औसत से कम हीट वेव होने की भी संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी बारिश का दौर जारी रहने से सामान्य से अधिक बारिश दर्ज होगी।दूसरे सप्ताह में भी छुटपुट थंडरस्टोर्म गतिविधियां जारी रहने से तापमान सामान्य और सामान्य से कम रहने की संभावना है।तीसरे और चौथे सप्ताह के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होने और तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इस दौरान अधिकतम तापमान औसत के आसपास ही रहेगा। इधर, मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर जिलों में दो मई तक यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी। इस दौरान बारिश भी होगी।
शुक्रवार को कई जिलों में आंधी चली और हल्की बारिश हुई। सीकर में 2, कोटा में 0.2, डबोक में 1.8, बाड़मेर में 0.9, चित्तौडगढ़ में 2, जालौर 3, सिरोही 1.5, अलवर में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश से दिन के तापमान में दो डिग्री तक गिरावट देखने को मिली।
तीन दिन में 1 इंच से अधिक बारिश
उदयपुर में हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। तीन दिनों की बात करें तो कुल 1 इंच से अधिक बारिश अब तक हो चुकी है। शुक्रवार को सुबह से मौसम खुला रहा। दोपहर बाद बादलों की गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम 5 के बाद बादलों की गड़गड़ाहट होने लगी और हल्की बौछारें शुरू हो गई। तापमान की बात करें तो उदयपुर में तीन दिन में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट आई। शुक्रवार का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री से. दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री से. दर्ज हुआ। तीन दिनों में इसमें 3.7 डिग्री की गिरावट हुई।
Published on:
28 Apr 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
