scriptWeather Forecast Today Changed Rain Patterns Western Disturbance Weather Update Metrological Department | Weather Change From Tomorrow : पश्चिमी विक्षोभ और मोका तूफान राजस्थान में लाएगा राहत की बारिश | Patrika News

Weather Change From Tomorrow : पश्चिमी विक्षोभ और मोका तूफान राजस्थान में लाएगा राहत की बारिश

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 07:28:49 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Weather Alert Western Disturbance Changed Rain Storm Patterns IMD Forecast: बंगाल की खाड़ी में उठा मोका चक्रवाती तूफान गुरुवार को और अधिक शक्तिशाली हो गया। इसका असर राजस्थान पर भी दिखाई दिया।

Western Disturbance Changed Rain Storm Patterns
Western Disturbance Changed Rain Storm Patterns


Weather Alert Western Disturbance Changed Rain Storm Patterns IMD Forecast: बंगाल की खाड़ी में उठा मोका चक्रवाती तूफान गुरुवार को और अधिक शक्तिशाली हो गया। इसका असर राजस्थान पर भी दिखाई दिया। तूफान के प्रभाव से पश्चिमी हवा का सिस्टम प्रबल हो गया और भीषण गर्मी पड़ी। आसमां से अंगारे बरसने के कारण सड़क मार्ग और रेल की पटरियों पर मृग मरीचिका प्रभाव नजर आने लगा।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मोका और अधिक प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर संभाग में लू चलने की प्रबल आशंका है। इस सीजन में यह पहला मौका होगा, जब प्रदेश हीटवेव की चपेट में आएगा। मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटे लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है। इस दौरान तापमान 45 डिग्री को पार करने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें

पश्चिमी विक्षोभ ने बदली टर्फ लाइन, घटती आर्द्रता आज से बदल देगी मौसम



शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ
शनिवार को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे धूल भरी हवा अथवा आंधी आएगी। इस दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ छींटे भी गिर सकते हैं। यह प्रबल नहीं है लेकिन शेखावाटी सहित कुछ जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा।

45 डिग्री के नजदीक पहुंचा पारा
तेज गर्मी के कारण तापमान में भी एकदम से छलांग लगाई है। कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री के आस-पास पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 44.4 डिग्री दर्ज किया गया। जैसलमेर में 44.1, जालोर में 44, फलौदी में 43.6, बीकानेर व टोंक में 43.5, जोधपुर में 43.3, चूरू में 43.2 और कोटा में 43 डिग्री पर तापमान पहुंच गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.