13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी अब शुरू होगी मूसलाधार बारिश, 3 जिलों के लिए आया अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आ सकती है बाढ़

IMD Weather Update: घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई 'जगह तटबंध टूट गए, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1690346620.jpeg

IMD Weather Update: घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दबाव अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई 'जगह तटबंध टूट गए, जिससे सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई।

उधर, बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सड़कें दरिया बन गईं। बाड़मेर में 57 मिमी यानी ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। बाड़मेर के अलावा अजमेर में 25.2, जैसलमेर में 12, जालोर में 4, सिरोही में 3.5 व श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी बरसात हुई। उदयपुर शहर में पांच घंटे में 45 मिमी (करीब दो इंच), पिछोला और सेई डेम पर 39-39 मिमी, मदार में 33 मिमी बरसात हुई। सिरोही के कई बांध लबालब हो गए। बीकानेर की कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : IMD Rain Alert: आज 3 जिलों में होगी अतिबारिश, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी



जारी रहेगा राज्य में बरसात का दौर तेज
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार तेज बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। केंद्र ने बुधवार के लिए झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast Today: आज तीन जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, श्रीगंगानगर में बाढ़ का अलर्ट
खतरा बरकरार
घग्घर में आए पानी के बाद किसानों ने तटबंधों में आए कटाव पाट दिए, लेकिन खतरा लगातार बना हुआ है। जल संसाधन विभाग उत्तर क्षेत्र के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि बहाव क्षेत्र में आया पानी अब श्रीगंगानगर जिले की ओर जा रहा है। यह पानी श्रीगंगानगर जिले में बहता हुआ भारत-पाक सीमा कोपार कर पाकिस्तान जाएगा।