scriptWeather News : राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इतने शहरों में गिरा तापमान, सर्दी का अहसास शुरू | Weather NeBig news about the weather in Rajasthan, temperature in 15 cities, feeling of cold begins | Patrika News
जयपुर

Weather News : राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इतने शहरों में गिरा तापमान, सर्दी का अहसास शुरू

प्रदेश में सर्दी ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है।

जयपुरOct 25, 2024 / 10:32 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में सर्दी ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। विभिन्न जिलों में तापमान धीरे-धीरे गिर रहा है, जिससे हल्की सर्दी का अनुभव होने लगा है। दिन के तापमान में गिरावट की गति भले ही धीमी हो, लेकिन रात के समय तापमान में तेजी से कमी आ रही है। यही कारण है कि दिन में धूप और सुहाने मौसम का अहसास होता है, जबकि रात के समय ठंड का अनुभव होने लगा है। ऐसे में दिवाली से पहले सर्द मौसम शुरू हो चुका है। दिवाली के बाद सर्दी तेज होने के आसार है।
सर्दी की आहट का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के 15 से ज्यादा शहरों का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है। अधिकतम तापमान की बात करें तो फलोदी और बाड़मेर को छोड़कर लगभग सभी शहरों का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। गुरुवार को अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में माउंट आबू शामिल है, जहां तापमान में तेज गिरावट आ रही है। माउंट आबू का तापमान दो दिन पहले 14 डिग्री सेल्सियस था। जो गुरुवार को 12.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सिरोही और फतेहपुर में भी तापमान में तेजी से गिरावट देखी गई है। सिरोही का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और सीकर जिले के फतेहपुर का न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में प्रदेश में बादल छाने की संभावना है। इसके चलते तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे सर्दी का अहसास और भी बढ़ जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी के मौसम में वायरल बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए लोगों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Weather News : राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, इतने शहरों में गिरा तापमान, सर्दी का अहसास शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो