7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: राजस्थान में अगले दो दिन में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, कल इन 6 जिलों में होगी बारिश

Weather News Rajasthan: देश में पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम के अलग—अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। इसका असर राजस्थान में भी नजर आने लगा है, सोमवार सुबह बादलों की आवाजाही जारी रही।

2 min read
Google source verification
photo_6287315845256425947_y.jpg

Weather News Rajasthan: देश में पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम के अलग—अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। इसका असर राजस्थान में भी नजर आने लगा है, सोमवार सुबह बादलों की आवाजाही जारी रही। वहीं जयपुर में पारा भी दो डिग्री कम दर्ज किया गया। जयपुर के दूरदराज की जगहों दिल्ली रोड, जगतपुरा, सीतापुरा, सीकर रोड पर सुबह से हल्का कोहरा नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनों में अब मौसम में बड़ा बदलाव होगा, जिससे ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जिसका असर कल से शुरू हो जाएगा।

यह है मुख्य वजह
मौसम विज्ञान केंद्र और स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित उत्तर भारत की पहाडिय़ों के अन्य हिस्सों में अपनी अवधि और तीव्रता का तेज करेगा। इससे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सोमवार से बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना
बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां बढने के साथ इसका असर राजस्थान में ओर तेज होगा। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कई जिलों में बढ़ोतरी हुई है। चार दिन पहले जहां सीकर जिले का तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। वो अब 13 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं राजधानी जयपुर का पारा 19.4 डिग्री, चित्तौडगढ़ का पारा 13.6 डिग्री, भीलवाड़ा का पारा 14.6 डिग्री, चूरू का पारा 14.5 डिग्री और जोधपुर का पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 8 व 9 को बारिश संभव, बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें पूरी खबर

यहां होगी हल्की बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार नौ नवंबर तक राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहेंगे। वहीं मंगलवार को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं इस विक्षोभ के बाद उत्तर-पश्चिमी हवा का स्थान उत्तरी हवा लेगी। इसके प्रभाव से 10-11 नवंबर से तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होगी। जिससे सर्दी तेज होगी।