
हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी का पानी बढऩे का क्रम शनिवार को जारी रहा
Monsoon News Forecast : हनुमानगढ़ जिले में घग्घर नदी का पानी बढऩे का क्रम शनिवार को जारी रहा। हनुमानगढ़ टाउन के नजदीक ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर के पास नदी के ऊपर बना कॉजवे (आवागमन का रास्ता) पानी में डूब गया। मंदिर भवन ऊंचा होने से अभी वहां तक पानी नहीं पहुंचा है। हरियाणा में बहुत तेजी से आ रहे पानी के कारण राजस्थान में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लगातार लोगो को जागरूक रहा है और नदी पर नजर बनाए हुए है।
आपदा राहत दल ने नाव के जरिए नदी क्षेत्र का जायजा लिया। भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। केवल पुजारी नियमित रूप से पूजा करने के लिए ही मंदिर खोलेंगे। 21 जुलाई को ओटू हैड से राजस्थान की तरफ 40350 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। जो 22 जुलाई को बढकऱ 40700 क्यूसेक हो गई।
Published on:
23 Jul 2023 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
