अगले 10 घंटों के लिए मौसम विभाग का डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

Weather Alert: मौसम के लगातार करवट बदलने का दौर जून में भी शुरू हो गया। शहर में सुबह से ही ठंडा मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: June 04, 2023 09:08:34 am

Orange And Yellow Alert: मौसम के लगातार करवट बदलने का दौर जून में भी शुरू हो गया। शहर में सुबह से ही ठंडा मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में ऑरेंज और कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार अगले 10 घंटे राजस्थान के जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ समेत सिरोही, जोधपुर, टॉक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद जिलों में बारिश की संभावना है।

अगले 10 घटों के लिए अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट:- जैसलमेर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज अंधड़ 50 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने दे दिए संकेत, जून महीने में ऐसा रहेगा मौसम



mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1665183741403181056" >

 

येलो अलर्ट:- सिरोही, जोधपुर, टॉक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ वर्षा, आकाशीय बिजली, तेज़ अंधड40- 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से अंधड़ आने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं आदि को आंशिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें, पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें, मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें

बिजली गिरने से घर में हुआ जोरदार धमाका, सामान जलकर खाक




40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में चली हवा
उमस भरी गर्मी रही। दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी भी बढ़ती गई। लेकिन रात में बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। मौसम विभाग ने जयपुर सहित आस पास के इलाकों मैं आंधी और बारिश का पूर्वानुमान बताया था। दिन में गर्मी के कारण तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। एक दिन पहले दिन का तापमान जहां 35.5 डिग्री दर्ज किया गया था, वह बढ़कर 37.8 डिग्री पर पहुंच गया। लेकिन रात नौ बजे बाद शहर में 40-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में आंधी चली। कुछ ही देर में आसमान में बिजली चमकने और बादल गरजने लगे। शहर में हल्की बारिश शुरू हो गई। जो देर रात तक चलती रही। बारिश होने से मौसम भी सुहाना हो गया। इस दौरान शहर में कई जगह टीनशेड, हॉर्डिंग व अन्य सामान उड़ गए। शुक्र रहा कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Parliament Special Session : मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को दी मंजूरी, 20 सितंबर को पेश होगा विधेयककोकेरनाग मुठभेड़ के बीच गृह मंत्रालय ने कश्मीर में उतारे CRPF की कोबरा कमांडोPM मोदी के भाषण के साथ खत्म हुआ पुराने संसद भवन का सफर, जानिए किसने क्या कहा?इकलौता बेटा देश के लिए शहीद: 4 साल के बेटे ने दी शहीद को मुखाग्नि, पार्थिव देह देख बेसुध हुई वीरांगनाआखिर क्या है कैश फॉर वोट कांड? जिसका PM मोदी ने संसद में किया जिक्रप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्यों याद आया संसद पर आतंकी हमला? जानिए उस खौफनाक दिन की पूरी कहानीप्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा को किया संबोधित, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातेंParliament Special Session: PM मोदी ने अपने भाषण में की नेहरू, शास्त्री और मनमोहन सिंह की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.