26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : यहां हुई बारिश, कल से आंधी-बारिश का अलर्ट

Weather News : राजस्थान में रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather News : Thunderstorm and rain alert for tomorrow in rajasthan

Weather News : जयपुर। राजस्थान में रविवार को सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। कई जगह तापमान 45 डिग्री पार हो गया। तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी की असर दिन के साथ-साथ रात के समय भी बना हुआ है। दिन में तेज धूप झुलसा रही है। हालांकि, सोमवार से प्रदेश में मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। वहीं झालावाड़ और बारां में बूंदाबांदी हुई है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 22 मई को राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तर से आंधी चलने व हल्की बारिश होने के आसार हैं। आंधी-बारिश का यह दौर प्रदेश में 28 मई तक जारी रहेगा। जिसके कारण तापमान में भी 4-5 डिग्री कमी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का नया अपडेट, अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश यहां चलेगी लू

दोपहर बाद झालावाड़ व बारां में बूंदाबांदी
झालावाड़ जिले में दोपहर बाद कई जगह धूलभरी आंधी चली। वहीं पिड़ावा क्षेत्र में कुछ देर हल्की बारिश हुई। इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा। बारां जिले में झुलसाने वाली गर्मी रही। अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा। दोपहर बाद आसमान पर बादलों की आवाजाही रही। शाम को जिले के गऊघाट, बोहत समेत कई क्षेत्रों में कुछ समय हल्की बारिश भी हुई। बूंदी जिले में भी भीषण गर्मी का दौर बना हुआ है।

इन स्थानों पर दर्ज किया गया 45 डिग्री से अधिक तापमान
स्थान ----- अधिकतम तापमान
वनस्थली (टोंक) -- 45.6
बीकानेर -- 45.5
चूरू --- 45.6
धौलपुर -- 45.5