
Weather News- तेजी से बढ़ रही सर्दी, गिर रहा तापमान, 12 जिलों का पारा 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम
देश के उत्तरी भागों में हो रहे स्नोफॉल का असर राजस्थान में नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सर्दी अब बढऩे लगी है। तापमान लगातार गिर रहा है और धूप में नरमी बढ़ती जा रही है। बीती रात प्रदेश के तकरीबन 12 जिलों का न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री या इससे कम रिकॉर्ड किया गया। सबसे कम तापमान सीकर में फतेहपुर का 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। माउंट आबू, संगरिया, चूरू,डबोक, सीकर, पिलानी, अलवर, वनस्थली और भीलवाड़े का रात का पारा भी 10.0 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में प्रदेश में सर्दी और बढऩे वाली है। जयपुर, चूरू, चित्तौडगढ़़ सहित दस से ज्यादा जिलों में आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का सबसे अधिक असर दिखाई देगा।
पारे में गिरावट
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में करीब एक से 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। जयपुर की बात करें तो जयपुर में भी सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट के साथ ही लोगों की कंपकंपी छूटने लगी है। बीती रात प्रदेश के विभिन्न जिलों के न्यूनतम तापमान में एक से 3.5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। वनस्थली 3.3 डिग्री, अलवर 3.0 डिग्री, माउंट आबू 3.5 डिग्री, करौली 1.8 डिग्री, जालौर 1.0 डिग्री जयपुर 1.5 डिग्री, पिलानी 1.2 डिग्री, सीकर 2.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 1.0 डिग्री, डबोक 3.0 डिग्री,बाड़मेर 2.6 डिग्री, चूरू 1.2 डिग्री, अंता 1.3 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है। रात के साथ ही दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 29.4........ 12.7
भीलवाड़ा 28.7........... 9.2
वनस्थली 28.4............. 9.5
अलवर 24.8.......... 9.4
जयपुर 26.7............ 12.5
पिलानी 25.7............ 9.3
सीकर 27.0..................... 8.0
कोटा 29.7................ 10.8
चित्तौडगढ़़ 29.7................ 10.0
डबोक 28.3.............. 9.6
बाड़मेर 32.8......... 15.4
जैसलमेर 32.0......................15.8
जोधपुर 30.8.............. 13.6
फलौदी 29.6..............15.6
बीकानेर 31.0........... 13.5
चूरू 27.6.......... 7.0
श्रीगंगानगर 28.6...... 11.2
धौलपुर 27.8........ 13.1
नागौर 29.2......... 11.1
टोंक 28.2...........13.7
अंता 28.9................ 10.3
डूंगरपुर 30.2........... 12.3
संगरिया 28.2.................. 8.7
जालौर 32.5.................. 10.1
सिरोही 31.9............. 18.4
फतेहपुर 28.2.......... 6.8
करौली 26.6......... 8.2
माउंट आबू 23.8................ 9.9
Published on:
18 Nov 2022 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
