
फाइल फोटो
Weather Forecast : जयपुर। प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 और 27 फरवरी को राज्य के कुछ भागों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इसी प्रकार दूसरा पश्चिमी विक्षोभ एक और दो मार्च से सक्रिय होगा, इसके प्रभाव से प्रथम सप्ताह में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
राज्य में शनिवार को दिन का अधिकतम बाड़मेर में तापमान 30.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर की बात करें तो दिन का तापमान 25.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
माउंट आबू की वादियों में फिर चमकी सर्दी
माउंट आबू . पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में सर्दी ने फिर से अपने तेवर दिखाने आरंभ कर दिए हैं। पारे में शनिवार को आई गिरावट के चलते सवेरे ठंड के तेवर तीखे रहे। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी 25 डिग्री सेल्सियस पर ही अटका रहा।
Published on:
24 Feb 2024 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
