23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Rajasthan: राजस्थान में 23 जनवरी तक रहेगी कड़ाके की सर्दी

मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते अतिशीत दिन रहने और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jan 20, 2024

Weather Rajasthan

Weather Rajasthan

जयपुर. प्रदेशभर में हाडक़ंपाने वाली सर्दी का सितम बरकरार है। हालांकि पारे में उतार चढ़ाव चल रहा है। पुरवाई हवा के असर से प्रदेश के 22 जिलों में बीती रात पारा सामान्य से कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के चलते अतिशीत दिन रहने और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ८ जिलों में सर्दी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

22 जिलों में पारा सामान्य से कम
प्रदेश के 22 जिलों में बीती रात पारा औसत से कम रहने पर सर्दी से लोग बेहाल रहे। तेज गति से बही सर्द हवा के कारण लोग रात से लेकर सुबह तक ठिठुरते रहे। जयपुर जिले के जोबनेर समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया हालांकि धूप खिलने पर लोगों को कोहरे और सर्दी से आंशिक राहत मिली। बीती रात सिरोही में 5.1 न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड हुआ। सीकर 5.2, पिलानी 5.3, जयपुर 5.8, अंता-बारां 6.0, अलवर 6.2, चूरू 6.2, श्रीगंगानगर 6.5, फतेहपुर 6.2, अजमेर 6.8, डबोक 6.7, हनुमानगढ़ 6.8 और जालोर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हाडक़ंपा रही सर्दी
प्रदेश के कई जिलों में बीती रात तापमान सामान्य रहा, फिर भी कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली। कोटा 7.1, वनस्थली 7.3, भीलवाड़ा 7.4, चित्तौड़ 7.2, धौलपुर 7.5, डूंगरपुर 11.2, करौली 7.3, बा?मेर 9.8, जैसलमेर 7.9, जोधपुर शहर 10.3 और फलोदी में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 8 जिलों में आज कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने और कुछ इलाकों में कोहरे और शीत दिन रहने का अलर्ट जारी किया है। अलवर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ जिले में अतिशीत दिन रहने और घना कोहरा छाने की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल से प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आंशिक रूप से बादलवाही शुरू होने पर दिन और रात के तापमान में भी आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।