
today weather update: राजस्थान में आज इन जिलों में होगी बरसात, अलर्ट जारी
जयपुर. प्रदेश में बीते सप्ताह से चल रहा बारिश का दौर अब थमने लगा है। हालांकि पूवी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई। अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने और पारे में वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं 6 जुलाई से प्रदेशभर में फिर मानसून सक्रिय होने और पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
दौसा, करौली क्षेत्र में बरसे मेघ
बीते 24 घंटे में दौसा, करौली समेत कई जिलों में बारिश हुई। दौसा के मानपुर इलाके में अलसुबह करीब 30 मिनट तक तेज बारिश होने पर गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली। जयपुर जिले में लगातार बादलों की आवाजाही बनी रही लेकिन मेघ नहीं बरसे। मौसम शुष्क रहने पर अब दिन और रात में पारे में बढ़ोतरी होने लगी है। फिलहाल बारिश का दौर थमने के बाद उमस ने लोगों को परेशान किया। उमस की वजह से कूलर, पंखे भी फेल रहे। लोग पसीने और चिपचिप से परेशान रहे।
तीन दिन बाद फिर बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले दो तीन दिन मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा। विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के असर से ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने की भी आशंका है। हालांकि 6 जुलाई से फिर प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही बढऩे और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में सप्ताहभर मानसून की सुस्ती से मौसम शुष्क रहने की आशंका है।
इन जिलों में आज मेघ मेहरबान
मौसम केंद्र के अनुसार आज अलवर, दौसा, टोंक, भरतपुर, करौली, बूंदी, जयपुर, झुंझुनूं, कोटा, बारां और सीकर जिले में कहीं कही हल्की व मध्यम बारिश होने के आसार हैं। अलवर, टोंक और दौसा जिले में कहीं कहीं एक या दो दौर में तेज बारिश होने की भी संभावना है।
बीसलपुर डेम में घटा जलस्तर
बीते माह से अब तक जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के जलस्तर में करीब 26 सेमी बढ़ोतरी हुई। वहीं बारिश थमने पर डेम के जलस्तर में भी कमी दर्ज होने लगी है। बीते 24 घंटे में डेम का जलस्तर एक सेमी घटकर 313.26 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। हालांकि त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.80 मीटर दर्ज हुआ है, लेकिन फिलहाल नदी से डेम में पानी की आवक अभी शुरू नहीं हो सकी है।
Published on:
04 Jul 2023 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
