
Weather Update : प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के करीब तक पहुंच रहा है। सोमवार को माउंट आबू में रात का पारा माइनस 3.4 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा 9 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र के अनुसार साेमवार को एक दर्जन जिलों में शीतलहर चली। मंगलवार को अलवर, झुंझुनूं, सवाईमाधोपुर, चूरू, सीकर में शीतलहर और भरतपुर, धौलपुर, करौली, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में शीतदिन का अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र के अनुसार 24 जनवरी तक शीतलहर और शीतदिन का असर रहेगा।
एक ही दिन में पांच डिग्री की गिरावट
माउंट आबू में सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा -3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जिससे सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया। सर्दी के प्रकोप से बचाव को लेकर लोग सवेरे देर तक रजाइयों में दुबके रहे। सूरज उगने के बाद ही लोगों की दिनचर्या आरंभ हुई। अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : वायु प्रदूषण ने राजस्थान में हालात बिगाड़े, यह दो शहर सर्वाधिक प्रदूषित, 14 जिलों में एक्यूआईं 200 पार
इन शहरों में न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
जगह : न्यूनतम तापमान
माउंट आबू : माइनस 3
फतेहपुुर : 1
भरतपुर : 2.1
भीलवाड़ा : 4
अलवर : 2.8
पिलानी : 3.6
सीकर : 4.5
चित्तौडगढ़ : 5.5
बीकानेर : 5.5
चूरू : 3.7
श्रीगंगानगर : 5.0
धौलपुर : 5.4
बारां : 5.4
करौली : 3.3
Published on:
23 Jan 2024 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
