7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 17 मई से फिर बारिश और ओले, दस डिग्री गिरा तापमान

Weather Update Rain In Rajasthan : राजस्थान में ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंडरा रहा है। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस पर एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में छाया हुआ है।

2 min read
Google source verification
Weather Update Rain In Rajasthan

राजस्थान में ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंडरा रहा है

weather update Rain In Rajasthan : राजस्थान में ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मंडरा रहा है। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस पर एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में छाया हुआ है। यह पश्चिमी विक्षोभ समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की उंचाई पर है। यह लगभग 30°उत्तर अक्षांश और 62°पूर्व देशांतर के पास स्थिति है। इसी टर्फलाइन में पिछले 24 घंटों के दौरान परिवर्तन आया है।

मौसम विभाग ने बताया है कि पाकिस्तान और पंजाब के आसपास चक्रवाती हवाएं मंडरा रही हैं। राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट हल्की बारिश हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। 17 मई को नागौर, जैसलमेर,बाडमेर, बूंदी जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ यहां कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी।

राजस्थान में मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर अंधड़ और बारिश की स्थिति रही। अधिकतम तापमान 40 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। भीलवाड़ा में दोपहर बाद आकाशीय बिजली चमकी और बारिश का दौर शुरू हुआ। पारा गिरने से गर्मी से राहत मिली। झालावाड़ में कई जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओले गिरने से मौसम में ठंडक घुल गई। तूफानी बारिश से कई पेड़ धराशाही हो गए। वहीं उदयपुर में भी तेज हवा चली।

यह भी पढ़ें : झमाझम बारिश को लेकर Good News, राजस्थान में इस दिन प्रवेश करेगा मानसून

15 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम केंद्र जयपुर ने बताया है कि 15 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। राज्य के पश्चिमी भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ 40 से 50 किमी. प्रति घंटे व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आंधी-बारिश की गतिविधियों में 17 मई को और बढ़ोत्तरी होगी। वहीं, आंधी-बारिश के प्रभाव से अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री नीचे दर्ज होने की संभावना है।

चार पश्चिमी विक्षोभ ने पलट दिया मौसम

गौरतलब है मार्च में सात और अप्रैल में पांच और मई में अब चार पश्चिमी विक्षोभ आए। इसके कारण प्रदेश में तपन कुछेक दिन ही हुई। इससे न बिजली की मांग बढ़ी और न पानी की किल्लत ही हुई। मई में चार पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। आंधी और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से इस समय तापमान 10 डिग्री तक गिर गया है।


चार जून को आ रहा है मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग बताया है कि मानसून देश में केरल के रास्ते 4 जून को प्रवेश करेगा। वहीं प्रदेश में 25-30 जून के बीच एंट्री कर सकता है। दरअसल, प्रदेश में मानसून के प्रवेश की औसत तारीख 24 जून है। केरल में प्रवेश करने 20-25 दिन बाद ही मानसून राजस्थान में पहुंचता है। ऐसे में 25-30 जून के बीच प्रवेश करने की उम्मीद है। पिछले साल मानसून केरल में तय समय से दो दिन पहले 27 मई को प्रवेश कर लिया था। जबकि राजस्थान में तय समय से छह दिन बाद 30 जून को मानसून की एंट्री हुई थी।

पिछले कुछ वर्षों में मानसून के प्रवेश की तारीख





















































सालमानसून प्रवेश की तारीख
20125 जून
201315 जून
20143 जून
201523 जून
201622 जून
201727 जून
201826 जून
20192 जून
202024 जून
202118 जून
202227 मई