22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 15 मई से राजस्थान में मौसम का बड़ा बदलाव, 50 किमी की रफ्तार से चलेंगी आं​धियां

Rajasthan Weather: 44 डिग्री के पार जाएगा तापमान! राजस्थान में गर्मी का नया कहर शुरू, राजस्थान में Heatwave की दस्तक, किन जिलों में बढ़ेगा खतरा ?

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 14, 2025

Heatwave Alert: IMD ने जारी किया हीटवेव का बड़ा अलर्ट, अंगारों की तरह धधक रहे कई जिले, आगामी दिनों 45°C पहुंचेगा पारा

Heatwave Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। 14 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में तेज़ आंधी (40-50 किमी प्रति घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति कुछ घंटों तक बनी रह सकती है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि

आने वाले दिनों में जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है।

वहीं बीकानेर और गंगानगर जिलों में 15 से 17 मई के बीच अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे गर्म हवाओं का एक नया दौर शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है।

15 मई से अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा

पूर्वी राजस्थान के 15 मई से अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। हालांकि भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्की बारिश या मेघगर्जन हो सकता है।

गर्मी और तेज़ हवाओं को देखते हुए नागरिकों को दिन के समय घर से कम निकलने, पर्याप्त पानी पीने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


यह भी पढ़ें: Govt Job: खुशखबरी, 1,88,000 पदों पर सरकारी नौकरी की मिलेगी सौगात, जानिए किस विभाग में होंगी भर्तियां